WWE Smackdown Predictions: डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन का इस हफ्ते के एपिसोड का सीधा प्रसारण पेनसिल्वेनिया के विल्केस-बैरे टाउनशिप में केसी प्लाजा में मोहेगन सन एरिना से होगा। जिसके लिए अब तक सिर्फ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के मैच (Women’s Tag Team Championship Match) का ही ऐलान किया गया है।लेकिन कुछ ऐसी भी चीजें हैं जिन्हें हम इस हफ्ते के सो में देख सकते हैं तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं इस हफ्ते फ्राइ़डे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night Smackdown) पर होने वाली 3 संभावित चीजों पर एक नजर।
WWE Smackdown Predictions: साशा बैंक्स और नाओमी कर सकती हैं अपने टाइटल्स रिटेन
इस हफ्ते स्मैकडाउन पर साशा बैंक्स और नाओमी अपने टैग-टीम टाइटल्स को नताल्या और शायना बॉस्जलर के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। इस मैच को दो हफ्ते पहले स्मैकडाउन पर ही बुक किया था।
अगर इस मैच की बात करें तो इस मुकाबले में हमें साशा बैंक्स और नाओमी अपने टाइटल्स रिटेन करती हुई नजर आ सकती हैं। जिसकी संभावना भी बहुत अधिक है।
WWE Smackdown Predictions: रोंडा राउजी को मिल सकता है नया चैलेंजर
रेसलमेनिया बैकलैश में रोंडा राउजी स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक आई क्विट मैच में शार्लेट फ्लेयर का सामना किया था। जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी।
इस हफ्ते स्मैकडाउन पर हम रोंडा को एक सेगमेंट में शामिल होते हुए देख सकते हैं। जहां उन्हें कोई अन्य विमेंस सुपरस्टार उनके टाइटल के लिए चैलेंज कर सकती है।
WWE Smackdown Predictions: आरके-ब्रो कर सकते हैं बल्डलाइन का सामना
इस हफ्ते रॉ की शुरुआत आरके-ब्रो के साथ हुई थी। जहां रैंडी ने कहा था कि रोमन ने टैग-टीम टाइटल्स के कॉन्ट्रैक्ट को इसलिए फाड़ दिया था, क्योंकि वह जानते थे कि द उसोस उन्हें हरा नहीं सकते।
इसके बाद उन्होंने कहा था कि वह स्मैकडाउन में जाकर एक बार फिर से द उसोस को टैग-टीम टाइटल्स के यूनिफिकेशन मैच के लिए उन्हें चैलेंज करेंगे। इसलिए इस हफ्ते हम आरके-ब्रो को ब्लू ब्रांड में बल्डलाइन का सामना करते हुए देख सकते हैं।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें