WWE Smackdown: डब्ल्यूडब्लव्यूई के लाइव इवेंट में लड़ते हुए नजर आ सकते हैं Brock Lesnar, जानिए किसके खिलाफ हो सकता है ‘द बीस्ट इनकार्नेट’ का मैच
WWE Smackdown- डब्ल्यूडब्लव्यूई के लाइव इवेंट में लड़ते हुए नजर आ सकते हैं Brock Lesnar, जानिए किसके खिलाफ हो सकता है ‘द…

WWE Smackdown- डब्ल्यूडब्लव्यूई के लाइव इवेंट में लड़ते हुए नजर आ सकते हैं Brock Lesnar, जानिए किसके खिलाफ हो सकता है ‘द बीस्ट इनकार्नेट’ का मैच: डब्ल्यूडब्ल्यूई आगामी नॉन-टेलीविजन सुपरशो लाइव इवेंट (Supershow Live Events ) के लिए ब्रॉक लेसनर को टीज कर रही है। इसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से एक विज्ञापन किया जा रहा है। जिसमें डब्ल्यूडब्ल्यूई डे 1 (WWE Day 1) में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक लेसनर और रोमन रैंस ( Brock Lesnar and Roman Reigns) में से जो भी जीतेगा, वह शनिवार 8 जनवरी को बोस्टन में होने वाले सुपरशो में ड्रयू मैकइंटायर (Drew McIntyre) का सामना करेगा।
इसके अलावा मैकइंटायर बनाम लेसनर या रैंस का विज्ञापन शनिवार, 15 जनवरी के सुपरशो के लिए द फार्गोडोम में फार्गो, शनिवार 5 फरवरी को साल्ट लेक सिटी के मावेरिक सेंटर के सुपरशो और रविवार 6 फरवरी को बोइस में एक्स्ट्रामाइल एरिना के लिए भी किया जा रहा है।
WWE Smackdown: डब्ल्यूडब्ल्यूई पहले से ही चाहती थी ब्रॉक लेसनर करें लाइव इवेंट में काम
गर्मियों की एक रिपोर्ट के अनुसार समरस्लैम में लेसनर वापसी के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई ने उनसे उनके नए कॉन्टैक्ट पर बातचीत कि थी तब ही कंपनी चाहती थी कि वह लाइव इवेंट में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हो। कंपनी का विचार यह था कि लेसनर के लाइव इवेंट में काम करने से टिकटों की बिक्री में मदद मिलेगी क्योंकि कंपनी ने कोविड-19 महामारी के दौरान अपना दौरा शुरू किया था।
लेसनर ने शुक्रवार, 16 मार्च 2018 को न्यूयॉर्क शहर के मैडिसन स्क्वायर गार्डन के शो के बाद से कभी भी एक नॉन-टेलीविजन लाइव इवेंट में काम नहीं किया है। उन्होंने उस रात ट्रिपल थ्रेट मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन और डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर केन के खिलाफ अपना डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया था। इससे पहले ब्रॉक ने शनिवार 3 मार्च 2018 को शिकागो में यूनाइटेड सेंटर में हुए लाइव इवेंट और शनिवार 27 जनवरी 2018 को बाल्टीमोर में रॉयल फार्म एरिना से हुए लाइव इवेंट में भी काम किया था। उन्होंने उन दोनों शो में केन पर जीत हासिल की थी।
WWE Smackdown: ब्रॉक लेसनर के लिए आगे क्या?
ब्रॉक लेसनर 1 जनवरी को अटलांटा के स्टेट फार्म एरिना में होने वाले पहले डब्ल्यूडब्ल्यूई डे 1 पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रैंस का सामना करेंगे। यह ब्रॉक और रोमन के बीच क्राउन ज्वेल का रीमैच होगा। जहां ब्रॉक को द उसोस के दखल की वजह से इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।