WWE Raw Results: Becky Lynch हुईं कंधे की चोट की वजह से कई महीनों के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई से बाहर, कंपनी ने ट्वीट शेयर करके की आधिकारिक तौर पर पुष्टि
WWE Raw Results- Becky Lynch Injury: डब्ल्यूडब्ल्यूई वूमेन सुपरस्टार बेकी लिंच (Becky Lynch) कई महीनों के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई से बाहर हो गई…

WWE Raw Results- Becky Lynch Injury: डब्ल्यूडब्ल्यूई वूमेन सुपरस्टार बेकी लिंच (Becky Lynch) कई महीनों के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई से बाहर हो गई हैं। जिसकी घोषणा आज रात मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) के दौरान की गई थी। समरस्लैम 2022 लिंच के काफी महत्वपूर्ण था। इस प्रीमियम लाइव इवेंट पहले उन्होंने रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बियांका बिलेयर का सामना किया और फिर वह हील से बेबीफेस में बदल गईं।
लेकिन उनके इस मैच के बाद की एक तस्वीर सामने आई जिसमें उन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टाफ द्वारा एस्कॉर्ट करते हुए दिखाया गया। जिससे अंदाजा लगाया कि वह चोटिल हो गई हैं। वहीं इसके बाद बेकी आज रॉ पर एक सेगमेंट में दिखाई दीं। जिसके बाद उन पर बैकस्टेज बेली, डकोटा काई और इयो स्काई ने अटैक कर दिया। जिसके बाद वहां ऑफिशियल्स और बियांका बिलेयर भी पहुंच गईं।
जिसकी घोषणा डब्ल्यूडब्ल्यूई ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर भी कर दी है। जिसमें उन्होंने लिखा कि, “#SummerSlam में एक अलग कंधे से पीड़ित होने के बाद, @itsBayleyWWE, @ImKingKota, और IYO SKY के हमले के बाद आज रात #WWERaw पर @BeckyLynchWWE की चोट और बढ़ गई। नतीजतन, @BeckyLynchWWE के कई महीनों तक बाहर रहने की उम्मीद है।”
After suffering a separated shoulder at #SummerSlam, @BeckyLynchWWE’s injury was further exacerbated after an attack from @itsBayleyWWE, @ImKingKota, and IYO SKY earlier tonight on #WWERaw. As a result, @BeckyLynchWWE is expected to be out for several months. pic.twitter.com/eaWeubYqso
— WWE (@WWE) August 2, 2022
ये भी पढ़ें- WWE News: डब्ल्यूडब्ल्यूई से बाहर होने के बाद पहली बार Sasha Banks और Naomi आएंगी इस इवेंट में नजर, देखें ये रिपोर्ट
WWE Raw Results: समरस्लैम में काफी दर्द में लड़ती रही है बेकी लिंच
बेकी की इस चोट के बाद यह कह पाना मुश्किल है कि वह अपने कंधे को ठीक कराने के लिए सर्जरी से गुजरेगी या सिर्फ वैकल्पिक उपचार से गुजरेंगी। फाइटफुल सेलेक्ट के अनुसार लिंच की सर्जरी होने की 50/50 संभावना है।
https://t.co/jy8u49QleA has confirmed that Becky Lynch sustained a separated shoulder at WWE Summerslam.
— Sean Ross Sapp of Fightful.com (@SeanRossSapp) August 1, 2022
She worked through most of the match with the injury.
We hope she gets well soon! pic.twitter.com/Gc9nsy7z5u
द फाइटफुल के अनुसार लिंच का कंधा पिछले शनिवार को बिलेयर के खिलाफ बाउट के दौरान बहुत जल्दी अलग हो गया था। जाहिर तौर पर यह चोट तब लगी होगी जब बेलेयर ने लिंच पर ग्रैंड स्लैम मारा लगाया था। जिसकी वजह से लिंच रिंग से बाहर चली गई थीं। लिंच मैच में 16 मिनट तक दर्द के साथ काम करना जारी रखा था। जिसका उल्लेख उन्होंने सोमवार को अपने प्रोमो सेगमेंट में किया था।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें