WWE RAW: Sheamus की नाक में लगी गहरी चोट, बैक टू बैक मैच में किया था Ricochet और Humberto Carrillo का सामना
WWE RAW- Sheamus की नाक में लगी गहरी चोट, बैक टू बैक मैच में किया था Ricochet और Humberto Carrillo का सामना:आज…

WWE RAW- Sheamus की नाक में लगी गहरी चोट, बैक टू बैक मैच में किया था Ricochet और Humberto Carrillo का सामना:आज रात का डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ का शो सेल्टिक वॉरियर और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन शेमस ( Celtic Warrior and the United States Champion Sheamus) के लिए काफी खराब गया। जहां आज आयरिशमैन (Irishman) को बैक टू बैक मैच में हम्बर्टो कैरिलो और रिकोशे दोनों के साथ मुकाबला करना पड़ा और अपने दुर्भाग्य के कारण वह दोनों ही मुकाबलों में हार गए।
बैक-टू-बैक मैचों में शेमस अपने दोनों विरोधियों से हार गए
शेमस रिंग ने आज पिछले हफ्ते का बदला लेने के लिए रिंग के बीचों बीच खड़े होकर बैक-टू-बैक मैच के लिए रिकोशे और कैरिलो दोनों को चुनौती दी। रिकोशे ने शेमस की चुनौती का जवाब देने वाले पहले व्यक्ति थे और हाई फ्लाइंग सुपस्टार ने अपनी गति से शेमस को काफी परेशान किया।लेकिन शेमस ने रिकोश पर अपनी मजबूत पकड़ बना रखी थी। लेकिन तब ही अचानक से हमबर्टो का म्यूजिक बजता है और शेमस का ध्यान भटक जाता है। जिसके कारण रिकोश शेमस को हरा देते हैं।
!!!!!!!@KingRicochet has just pinned #USChampion @WWESheamus!#WWERaw pic.twitter.com/0DfiqK6Fxg
— WWE (@WWE) June 1, 2021
इसके बाद शेमस का मुकाबला कैरिल्लो के साथ हुआ। इस मैच के बीच में ही मैक्सिकन रेसलर ने शेमस के चेहरे पर प्रहार किया। जिसकी वजह से शेमस को गंभीर चोट आई और उनकी नाक से खून बहने लगा। लेकिन फिर भी यह मैच नहीं रूका।चोट के बावजूद भी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन का इस मैच में पूरा नियंत्रण नजर आ रहा था। लेकिन रिकोशे के कारण शेमस का ध्यान भटक गया और उन्हें इस मैच में भी हार का सामना करना पड़ा।
Daaaamn, 2nd botch by Humberto Carrillo during this feud, first he hurts himself then he hurts Sheamus
— 🔞 Ty Collins 🇺🇦 (@LookItsTy) June 1, 2021
Yikes#WWERAW https://t.co/BdTrqZ0IIU
मैच खत्म होने के बाद शेमस की नाक से खून बहता हुआ उनके सीने तक जा पहुंचा गया वहीं लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि शेमस की नाक टूट गई।
यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन शेमस के लिए आगे क्या है?
..utter scumbaggery on #WWERaw pic.twitter.com/vRlUta8GfF
— Sheamus (@WWESheamus) June 1, 2021
यदि शेमस की यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं है तो हम देख सकते हैं कि आने वाले हफ्तों में शेमस रिकोशे और हम्बर्टो कैरिलो के साथ अपनी लड़ाई जारी रख सकते हैं। इसके अलावा यह फ्यूड हेल इन ए सेल पे-पर-व्यू तक भी जा सकती है। जहां हम यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देख सकते हैं।