WWE Raw Results Highlights & Live Streaming: मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) का इस हफ्ते का शो कनेक्टिकट के हार्टफोर्ड में एक्सएल सेंटर से लाइव होगा। जो रेसलमेनिया बैकलैश का फॉलआउट एडिशन (Wrestlemania Backlash Fallout Edition) होगा। डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से अभी तक इस हफ्ते रॉ के लिए किसी भी मैच की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन इस हफ्ते हम रॉ पर कई जबरदस्त मैच और सेगमेंट देख सकते हैं।
अगर आप इस हफ्ते के शो को लाइव घर बैठे ही अपनी टीवी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को अपनाना होगा। जिसके जरिए आप आसानी रॉ के इस पूरे को लाइव देख सकते हैं तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं कैसे देखें डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ को लाइव।
WWE Raw Live Streaming: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ कहां होगी?
डब्ल्यूडब्ल्यूई मंडे नाइट रॉ का शो इस सोमवार को कनेक्टिकट के हार्टफोर्ड में एक्सएल सेंटर से लाइव होगा। जिसकी क्षमता 16,294 दर्शकों से ऊपर तक की है।
WWE Raw Live Streaming: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के शुरू होने की तारीख?
इस हफ्ते डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ का प्रसारण यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में 9 मई को होगा और वहीं भारत में इसका प्रसारण 10 मई को होगा।
WWE Raw Live Streaming: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के शुरू होने का समय?
भारतीय दर्शक मंगलवार 10 मई को सुबह 5:30 बजे डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ को लाइव देख सकते हैं।
WWE Raw Live Streaming : डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ की लाइव स्ट्रीमिंग यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में फैंस यूएसए नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं भारतीय दर्शक सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ को लाइव देख सकते हैं। अंग्रेजी के लिए दर्शक सोनी टेन 1/एचडी में ट्यून कर सकते हैं, जबकि हिंदी के लिए दर्शक सोनी टेन 3/एचडी और तमिल और तेलगु के लिए सोनी टेन 4/एचडी पर इसे ट्यून कर सकते हैं। वेब दर्शक लाइव स्ट्रीमिंग के लिए Sony LIV ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें