WWE RAW Results: Cody Rhodes और Seth Rollins के ब्रॉल से लेकर Judgement Day की बुरी हालत होने तक ये हैं आज के शो के टॉप 3 मोमेंट्स, आपने देखे क्या
WWE RAW Results: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के इस हफ्ते के शो का सीधा प्रसारण आयोवा के डेस मोइनेस में वेल्स फार्गो एरिना से…

WWE RAW Results: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के इस हफ्ते के शो का सीधा प्रसारण आयोवा के डेस मोइनेस में वेल्स फार्गो एरिना से हुआ था। जो हेल इन ए सेल (Hell in a Cell) प्रीमियम लाइव इवेंट का गो-होम एडिशन भी था। जिसकी शुरुआत बेकी लिंच (Becky Lynch) के सेगमेंट से हुई थी और वहीं आज के शो का अंत बॉबी लैश्ले बनाम एमवीपी और ओमोस (Bobby Lashley vs. MVP and Omos) के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सेगमेंट से हुआ था। लेकिन इन सबके अलावा भी आज रात कुछ बेहतरीन पल देखने को मिले। जिसे देखकर फैंस पूरी तरह से हैरान हो गए थे। जिन्हें हम यहां आपके लिए लेकर आए हैं तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं आज के मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) के टॉप 3 मोमेंट्स पर एक नजर।
WWE RAW Results: कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस के बीच छिड़ा ब्रॉल
Where ya at, @WWERollins?#WWERaw pic.twitter.com/k7OyWVGAL2
— WWE (@WWE) May 31, 2022
मंडे नाइट रॉ के आज रात के एपिसोड में कोडी रोड्स को एक सेगमेंट में शामिल होते हुए देखा गया। जहां उन्होंने दावा किया कि यह उनके करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण मैच होगा। लेकिन जल्द ही सैथ रॉलिंस ने फैंस के बीच से एंट्री करते हुए कोडी की बेज्जती करनी शुरू कर दी।
"YOU'RE GOING TO HELL! YOU'RE GOING TO HELLLLLLLLLL!"@WWERollins @CodyRhodes #WWERaw pic.twitter.com/tI0UOcsfAG
— WWE (@WWE) May 31, 2022
जिसके बाद कोडी ने उन्हें रिंग में बुलाकर ब्रॉल करने के लिए कहा। जिसके बाद सैथ बैरिकेड्स को पार करते हुए रिंग में नहीं आए और बीच में से ही जाने लगे और फिर कोडी ने फैंस के बीच जाकर सैथ पर अटैक कर दिया। जिसके बाद इन दोनों को छुड़ाने के लिए ऑफिशियल्स को बीच में आना पड़ा।
WWE RAW Results: द उसोस रहे टैग-टीम टाइटल्स के कंटेंडर मैच को डिस्क्वालिफाई कराने में कामयाब
WOW!@ShinsukeN #WWERaw pic.twitter.com/kL7TQfQPJJ
— WWE (@WWE) May 31, 2022
रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में द उसोस ने एक कंटेंडर मैच में रिडल और शिंसुके नाकामुरा का सामना किया। यह मैच एक बहुत ही शानदार मैच था। जहां दोनों ही सुपरस्टार्स के जबरदस्त मूव्स देखने को मिले।
SUPER RKO from @SuperKingofBros!!! #WWERaw pic.twitter.com/RwjgYtN9Oc
— WWE (@WWE) May 31, 2022
लेकिन इस मैच के अंतिम क्षणों में जिमी उसो ने रिडल के स्कूटर से उन पर अटैक कर दिया। जिसे रेफरी ने देख लिया और इस मैच को डिस्क्वालिफाई कर दिया। लेकिन इस मैच के बाद द उसोस ने नाकामुरा और रिडल पर अटैक कर दिया। लेकिन जल्द ही नाकामुरा और रिडल ने वापसी करते हुए द उसोस को रिंग से भागने पर मजबूर कर दिया।
WWE RAW Results: एजे स्टाइल्स, फिन बैलर और लिव मॉर्गन ने डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ले अटैक करके एज को भेजा संदेश
Pick a sound effect for this.@RheaRipley_WWE @YaOnlyLivvOnce #WWERaw pic.twitter.com/blplZ6XsPV
— WWE (@WWE) May 31, 2022
रेड ब्रांड के आज के एपिसोड में एक बार फिर से लिव मॉर्गन ने रिया रिप्ले का सामना किया। जहां एजे स्टाइल्स और डेमियन प्रीस्ट दोनों रिंग साइड पर मौजूद थे। इस मैच में दोनों ही फीमेल सुपरस्टार्स की जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिली।लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में लिव रिया को पिन करने में कामयाब रहीं।
Good guy @FinnBalor! #WWERaw pic.twitter.com/FCIoNqJVXD
— WWE (@WWE) May 31, 2022
लेकिन इसके बाद तुरंत बाद ही प्रीस्ट ने एजे को रिंग से बाहर निकालकर उन पर अटैक कर दिया और फिर वह लिव की तरफ बढ़ने लगे।लेकिन तब ही फिन बैलर भागते हुए रिंग में आए और उन्होंने प्रीस्ट पर हमला करना शुरू कर दिया।
Do @FinnBalor, @AJStylesOrg & @YaOnlyLivvOnce have the momentum heading into #HIAC this Sunday?#WWERaw pic.twitter.com/UYxEErSNNR
— WWE (@WWE) May 31, 2022
लेकिन इसके बाद रिया रिप्ले बैलर की तरफ देखकर हंसने लगी और तब ही लिव ने टॉप टर्नबकल से उन्हें एक ड्रॉप किक लगा दी और फिर इसके बाद एजे ने प्रीस्ट को पहले एक फेनोमेनल फॉरआर्म लगाया और फिर बैलर ने उन पर कूप डी ग्रास लगा दिया।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें