WWE RAW: Randy Orton का इस हफ्ते फिर से दिखेगा एक्शन, इस सुपरस्टार के साथ होगा मुकाबला

WWE RAW- Randy Orton का इस हफ्ते फिर से दिखेगा एक्शन, इस सुपरस्टार के साथ होगा मुकाबला:रॉ (RAW) का इस हफ्ते का…

WWE RAW: Randy Orton का इस हफ्ते फिर से दिखेगा एक्शन, इस सुपरस्टार के साथ होगा मुकाबला
WWE RAW: Randy Orton का इस हफ्ते फिर से दिखेगा एक्शन, इस सुपरस्टार के साथ होगा मुकाबला

WWE RAW- Randy Orton का इस हफ्ते फिर से दिखेगा एक्शन, इस सुपरस्टार के साथ होगा मुकाबला:रॉ (RAW) का इस हफ्ते का शो काफी धमाकेदार होने वाला है। क्योंकि इस हफ्ते रॉ में हमें दो बड़े मैच देखने को मिलेंगे। जिसमें कोफी किंग्सटन (kofi kingston) का मुकाबला ड्रयू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के साथ होगा तो वहीं इंटरजेंडर मैच में रेजिनाल्ड शायना बास्जलर का सामना करेंगे। लेकिन इन दो मैचों के अलावा एक नए मैच की घोषणा भी रॉ की तरफ से कर दी गई है। जिसमें जेवियर वुड्स का मुकाबला द वाइपर रैंडी ऑर्टन के साथ होगा।

इस बात की जानकारी खुद डब्ल्यूडब्ल्यूई के द्वारा दी गई है।डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से उनके ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट को शेयर किया गया है। जिसमें जेवियर वुड्स और रैंडी ऑर्टन की तस्वीर है और साथ ही इन दोनों के मैच की घोषणा की गई है। इस पोस्ट में लिखा गया है कि “ऑस्टिन क्रीड विन्स वन ऑन वन मुकाबला करेंगे रैंडी ऑर्टन का कल रॉ पर”

आपको बता दें कि पिछले हफते रॉ के एपिसोड में जेवियर वुड्स का मुकाबला रिडल के साथ हुआ था। जो काफी शानदार मैच रहा था। इस मैच में रिडल और जेवियर के तरफ से काफी मूव्स भी देखने को मिले थे।लेकिन इस मैच का अंत रिडल की जीत के साथ हुआ।जहां उन्होंने जेवियर वु्ड्स को आरकेओ लगाकर पिन कर दिया और इस मैच में जीत हासिल कर ली।

जिसके बाद रिडल की काफी तारीफ हुई थी।इस हफ्ते भी जेवियर वुडस का मुकाबला रैंडी के साथ होने वाला है। जिसमें यह देखना काफी दिलचस्प होगा की क्या जेवियर वुड्स रैंडी ऑर्टन को हरा पाएंगे या फिर आरकेब्रो की टीम के मेंबर रैंडी ऑर्टन जेवियर वुड्स पर जीत हासिल करने में कामयाब रहते हैं।

वहीं इस हफ्ते न्यू डे के एक और सदस्य कोफी किंग्सटन का मुकाबला भी ड्रयू मैकइंटायर के साथ होने वाला है। जहां विजेता को हैल इन सैल में बॉबी लैश्ले के साथ डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा।

Share This: