WWE RAW Preview: Goldberg और Bobby Lashley का इस हफ्ते समरस्लैम से पहले आखिरी बार होगा आमना-सामना, इन दो बड़े मैचों की भी हुआ ऐलान
WWE RAW Preview: Goldberg और Bobby Lashley का इस हफ्ते समरस्लैम से पहले आखिरी बार होगा आमना-सामना, इन दो बड़े मैचों की…

WWE RAW Preview: Goldberg और Bobby Lashley का इस हफ्ते समरस्लैम से पहले आखिरी बार होगा आमना-सामना, इन दो बड़े मैचों की भी हुआ ऐलान: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड डब्ल्यूडब्ल्यूई समरस्लैम का गो-होम एडिशन (WWE Summerslam Go Home Edition) होगा। जो सैन एंटोनियो, TX में एटी एंड टी सेंटर लाइव होगा। इस हफ्ते के शो के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से गोल्डबर्ग (Goldberg) को एडवर्टाइज किया गया है। जहां वह समरस्लैम से पहले आखिरी बार बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का सामना करेंगे। वहीं इसके अलावा डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से दो अन्य मैचों का भी ऐलान किया गया है तो चलिए जानते हैं इस हफ्ते के रॉ का प्रीव्यू।
WWE RAW Preview: इस हफ्ते गोल्डबर्ग होंगे रॉ में उपस्थित
इस हफ्ते के रॉ के एपिसोड के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर बिल गोल्डबर्ग (Goldberg) की उपस्थिति को आधिकारिक तौर घोषित कर दिया गया है। समरस्लैम से पहले गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले का आखिरी बार एक दूसरे के साथ आमना होगा।
पिछले हफ्ते एमवीपी और बॉबी लैश्ले ने गोल्डबर्ग के बेटे गैज को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर उनके पिता समरस्लैम में बॉबी से लड़ने के लिए आए तो वह न केवल उनका करियर खत्म कर देंगे। बल्कि गैज भी किसी को अपना सरनेम नहीं बता पाएंगे। इस हफ्ते गोल्डबर्ग रॉ में आकर एमवीपी और बॉबी को पिछले हफ्ते दी गई चेतावनी जवाब देंगे और यह इन दोनों के बीच का आखिरी फेस ऑफ होगा।
ये भी पढ़ें- WWE Summerslam 2021: क्या समरस्लैम में Big E अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को करेंगे कैश इन, जाने यहां
WWE RAW Preview: रैंडी ऑर्टन करेंगे ओमोस का सामना
रॉ के पिछले हफ्ते के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन ने अपनी शानदार वापसी की और मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स का सामना किया। जहां उन्होंने एजे को मात देने के बाद सभी को चौंकाते हुए रिडल को आरकेओ लगा दी थी।
लेकिन इस हफ्ते रैंडी का सामना टैग टीम चैंपियन ओमोस से होने वाला है। जिसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है।समरस्लैम से पहले मंडे नाइट रॉ का यह आखिरी एपिसोड होगा और इस शो में हम समरस्लैम में टैग टीम चैंपियनशिप मैच की घोषणा होते हुए देख सकते हैं। जहां आरकेब्रो का सामना एजे स्टाल्स और ओमोस से होगा।
ये भी पढ़ें- WWE Raw Results August 17, live blog & live streaming details: WWE Raw, follow live updates
WWE RAW Preview: ड्रयू मैकइंटायर करेंगे 2 ऑन वन मैच में वीर और शैंकी का सामना
जिंदर महल और ड्रयू मैकइंटायर के मैच को समरस्लैम के लिए ऑफिशियल कर दिया गया है। लेकिन इस हफ्ते मैकइंटायर को समरस्लैम से पहले जिंदर के दोनों साथी वीर और शैंकी का समाना करना पड़ेगा। डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इस मैच को भी ऑफिशियल कर दिया है।
इससे पहले मैकइंटायर ने वीर और शैंकी का सामना रॉ के 2 अगस्त के एपिसोड में किया था। जहां जिंदर के दखल देने के बाद इस मैच को डिस्वालिफाई कर दिया गया था और डिस्क्वालिफिकेशन की वजह से मैकइंटायर को इस मैच में जीत हासिल हुई थी।