WWE RAW Preview: इस हफ्ते Lacey Evans करेंगी अपना इन-रिंग रिर्टन, साथ ही इन बड़े मैचों और सेगमेंटों का भी हुआ ऐलान का भी हुआ ऐलान
WWE RAW Preview: मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) का इस हफ्ते का शो काफी शानदार रहा था। जिसमें कई जबरदस्त मैच…

WWE RAW Preview: मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) का इस हफ्ते का शो काफी शानदार रहा था। जिसमें कई जबरदस्त मैच और सेगमेंट देखने को मिले थे। लेकिन रॉ के पिछले हफ्ते के जबरदस्त एपिसोड के बाद अब डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इस हफ्ते के लिए दो मैचों का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें से एक मैच में लेसी इवांस (Lacey Evans) रॉ पर अपना इन-रिंग रिर्टन करती हुई नजर आएंगी तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं इस हफ्ते रॉ पर होने वाले इन दोनों मैचों पर एक नजर।
ये भी पढ़ें- WWE News: मंगलवार को टेक्सास के एक स्कूल में हुई शूटिंग पर Cody Rhodes ने दी अपनी प्रतिक्रिया, यहां देखें ट्वीट
WWE RAW Preview: लेसी इवांस करेंगी रॉ पर अपना इन-रिंग रिर्टन
लेसी इवांस इस हफ्ते डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के एपिसोड में अपनी इन रिंग में वापसी करने वाली हैं। जिसकी घोषणा डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में कर दी गई थी। जिसमें बताया गया था कि इवांस अगले सोमवार के शो में एक्शन में होंगी।
लेकिन उनका प्रतिद्वंद्वी कौन होगा, इस पर डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेसी ने साल 2021 में अपनी गर्भवस्था की वजह से डब्ल्यूडब्ल्यूई से ब्रेक लिया था। जिसके बाद अब वह इस साल एक बार फिर से अपना इन-रिंग रिर्टन करने जा रही हैं।
NEXT MONDAY#WWERaw Women's Champion @BiancaBelairWWE vs. @WWEAsuka
— WWE (@WWE) May 24, 2022
The in-ring return of @LaceyEvansWWE pic.twitter.com/d7fXodaDRD
ये भी पढ़ें- WWE SmackDown: इस हफ्ते कई रॉ सुपरस्टार्स आएंगे फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन में नजर, यहां देखें पूरी डिटेल्स
WWE RAW Preview: असुका बनाम बियांका बिलेयर
डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के इस हफ्ते के शो में डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ विमेंस चैंपियन बियांका बिलेयर असुका का सामना करेंगी। इस मैच को पिछले हफ्ते के मंडे नाइट रॉ के मेन इवेंट के बाद बुक किया गया था। जहां बेकी लिंच ने असुका का सामना किया था और उन पर जीत हासिल की थी।
इस मैच के दौरान असुका ने बेकी को बियांका बिलेयर के ऊपर फेंककर उन पर किक लगाने की कोशिश की थी। लेकिन बेकी बीच में से हट गईं थीं। जिसकी वजह से वह किक बियांका बिलेयर को लग गई थी और बेकी इसका फायदा उठाकर इस मैच को जीतने में कामयाब हो गई थीं।
WWE RAW Preview: रॉ के लिए घोषित अन्य मैच और इवेंट
- बॉबी लैश्ले बनाम एमवीपी और ओमोस के हैंडिकैप मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सेगमेंट
- हेल इन ए सेल से पहले कोडी रोड्स का सैथ रॉलिंस को जबाव
- ेद उसोस बनाम रिडल और शिंसुके नाकामुरा कंटेंडर मैच
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें