WWE Raw Predictions: इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में देखी जा सकती हैं ये 3 चीजें, जानिए रेसलमेनिया बैकलैश के गो-होम एडिशन में क्या हो सकता है खास

WWE Raw Predictions: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के इस हफ्ते के शो की लाइव स्ट्रीमिंग नॉर्थ कैरोलिना के ग्रीन्सबोरो में ग्रीन्सबोरो कोलिजीयम से होगी।…

WWE Raw Predictions: इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में देखी जा सकती हैं ये 3 चीजें, जानिए रेसलमेनिया बैकलैश के गो-होम एडिशन में क्या हो सकता है खास
WWE Raw Predictions: इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में देखी जा सकती हैं ये 3 चीजें, जानिए रेसलमेनिया बैकलैश के गो-होम एडिशन में क्या हो सकता है खास

WWE Raw Predictions: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ के इस हफ्ते के शो की लाइव स्ट्रीमिंग नॉर्थ कैरोलिना के ग्रीन्सबोरो में ग्रीन्सबोरो कोलिजीयम से होगी। जो रेसलमेनिया बैकलैश का गो-होम एडिशन (WrestleMania Backlash Go Home Edition) होगा। अगर इस हफ्ते के शो की बात की जाए तो इस हफ्ते के शो के डब्ल्यूडब्ल्यूई ने रॉ पर द बल्डलाइन (The Bloodline) की उपस्थिति का ऐलान किया है। लेकिन इसके अलावा भी कुछ और ऐसी चीजें हैं जो इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) पर देखी जा सकती हैं तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं इस हफ्ते रॉ प होने वाली 3 संभावित चीजों पर एक नजर।

ये भी पढ़ें- WWE Raw Results Highlights & Live Streaming: इस हफ्ते रॉ पर Roman Reigns होंगे The Usos के साथ उपस्थित, जानिए भारत में कैसे देखें इस शो की लाइव स्ट्रीमिंग

WWE Raw Predictions: बेकी लिंच कर सकती हैं असुका पर अटैक
पिछले हफ्ते रेसलमेनिया 38 के बाद बेकी लिंच ने रॉ पर अपनी वापसी की थी। जहां वह एक सेगमेंट में शामिल हुई थीं। लेकिन बेकी के इसी सेगमेंट में 9 महीनों के बाद असुका ने भी अपनी वापसी करते हुए बेकी का सामना किया था।

WWE RAW (April 25, 2022) 5 biggest news stories: Asuka & Mustafa Ali return, New WrestleMania Backlash match announced

जहां असुका ने बेकी से कहा था कि वह बेकी को रोकने के लिए आई हैं और कोई भी उनका सामना नहीं कर सकता है। जिसके बाद बेकी और असुका दोनों ने ही एक-दूसरे पर अटैक किया था। लेकिन दोनों में से कोई भी कामयाब नहीं हो पाया था। लेकिन इस हफ्ते हम रॉ पर बेकी को असुका पर अटैक करते हुए देख सकते हैं।

WWE Raw Predictions: सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के बीच में हो सकता है ब्रॉल
रेसलमेनिया बैकलैश में सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स एक रीमैच में एक-दूसरे का आमना-सामना करने वाले हैं। इन दोनों के बीच की यह फ्यूड रेसलमेनिया 38 से शुरू हुई थी। जहां कोडी ने अपनी वापसी करते हुए सैथ पर जीत हासिल की थी और तब से लेकर अब तक कोडी सैथ पर हावी ही रहे हैं।

WWE Raw results, recap, grades: Cody Rhodes beats The Miz, accepts rematch with Seth Rollins - CBSSports.com

लेकिन इस हफ्ते रॉ पर हम इन दोनों की दुश्मनी को एक और कदम आगे बढ़ते हुए देख सकते हैं। जहां यह दोनों सुपरस्टार एक ब्रॉल में शामिल हो सकते हैं। अगर ऐसा तो रेसलमेनिया बैकलैश में इन दोनों सुपरस्टार के बीच होने वाले मैच को जबरदस्त बिल्डअप मिलेगा।

ये भी पढ़ें- WWE SummerSlam 2022: इस रॉ सुपरस्टार ने समरस्लैम में John Cena के साथ अपने मैच को किया टीज, जानिए कौन है रेड ब्रांड का ये रेसलर

WWE Raw Predictions: ड्रयू मैकइंटायर एक बार फिर से कर सकते हैं आरके-ब्रो की मदद
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में द बल्डलाइन ने आरके-ब्रो पर अटैक किया था। लेकिन उस समय आरके-ब्रो की मदद के लिए ड्रयू मैकइंटायर आगे आए थे। जहां पहले ड्रयू ने द उसोस और फिर रोमन रैंस पर अटैक करके उन्हें रिंग से भागने पर मजबूर कर दिया था।

WWE SmackDown Results: Top Three Moments From This Past Friday Night

इसके हफ्ते डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से द बल्डलाइन की रॉ में उपस्थिति की घोषणा की गई है। जहां हम द बल्डलाइन और आरके-ब्रो के बीच में ब्रॉल देख सकते हैं और एक बार फिर से मैकइंटायर को आरके-ब्रो की मदद करते हुए देखा जा सकता है।

WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Share This: