WWE RAW Live: एलिमिनेशन चैंबर से पहले Lita और Becky Lynch के बीच देखी जा सकती हैं ये चीजें, जानिए इस बार कौन रह सकता है किस पर भारी
WWE RAW Live: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ पर इस हफ्ते हॉल ऑफ फेमर लिटा (Hall of Famer Lita) एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) से पहले…

WWE RAW Live: डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ पर इस हफ्ते हॉल ऑफ फेमर लिटा (Hall of Famer Lita) एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) से पहले आखिरी बार उपस्थित होने वाली है। जहां उनका इस पीपीवी से पहले अंतिम बार रॉ विमेंस चैंपियन बेकी लिंच (RAW Women’s Champion Becky Lynch) से भी सामना हो सकता है। अगर लिटा और बेकी इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) पर एक-दूसरे के आमने-सामने आती हैं तो हमें इन दोनों के बीच में काफी कुछ देखने को मिल सकता है। जिसमें से कुछ संभावित चीजों को हम यहां आपके सामने लेकर आए हैं तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं उन चीजों पर एक नजर जो बेकी और लिटा के बीच में देखी जा सकती हैं।
WWE RAW Live: बेकी लिंच और लिटा के बीच शब्दों का युद्ध
डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इस हफ्ते के रॉ के लिए लिटा की उपस्थिति को बुक किया गया है। जहां हम हॉल ऑफ फेमर को एक सेगमेंट में शामिल होते हुए देख सकते हैं। जिसे बेकी लिंच द्वारा बाधित भी किया जा सकता है। अगर ऐसा है तो हम दोनों के बीच में शब्दों का युद्ध होते हुए देख सकते हैं।
DREAM MATCH ALERT!@AmyDumas vs. @BeckyLynchWWE #WWERaw #WWEChamber pic.twitter.com/2e1yAzpgA4
— WWE (@WWE) February 8, 2022
जहां दोनों ही सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए और एलिमिनेशन चैंबर में रॉ विमेंस चैंपियनशिप पर अपना-अपना दावा करती हुई नजर आ सकती हैं। यह सेगमेंट डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से एलिमिनेशन चैंबर में होने वाले रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच को आखिरी बिल्डअप देने के लिए बुक किया जा सकता है।
WWE RAW Live: बेकी लिंच कर सकती हैं लिटा पर अटैक
पिछले हफ्ते बेकी लिंच ने लिटा पर अटैक किया था। लेकिन जब वह वापस लिटा को मैनहैंडल स्लैम लगाने के लिए रिंग में वापस आईं तो लिटा ने बेकी पर पलटवार करते हुए पहले उन्हें एक ट्विस्ट ऑफ फेथ लगाया और फिर टॉप टर्नबकर से एक मूनसॉल्ट लगाया।
TWIST OF FATE! MOONSAULT!
— WWE (@WWE) February 8, 2022
Is LITA the next #WWERaw #WomensChampion after she just laid out @BeckyLynchWWE?!#WWEChamber @AmyDumas pic.twitter.com/yD55UOL6Fv
जिसके बाद लिटा रिंग को छोड़कर चली गईं। लेकिन इस हफ्ते बेकी लिटा से अपना बदला लेते हुए उन पर अटैक कर सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो इससे रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच को काफी अच्छा बिल्डअप मिलेगा और एलिमिनेशन चैंबर में होने वाले इस मुकाबले को लेकर फैंस पहले से ज्यादा उत्साहित होंगे।
WWE RAW Live: लिटा बेकी को फिर से दे सकती हैं मुंह तोड़ जवाब
पिछले हफ्ते रॉ पर बेकी लिंच ने लिटा को एक मैनहैंडल स्लैम लगाने की कोशिश की थी। लेकिन लिटा ने उल्टा बेकी को ही ट्विस्ट ऑफ फेथ और रिवर्स मूनसॉल्ट लगाकर रिंग में धराशायी कर दिया था। ऐसा ही कुछ हम इस हफ्ते भी रॉ पर देख सकते हैं।
LITA HIT IT TONIGHT YUP#WWERaw pic.twitter.com/SeC0X1J0xt
— rigo | LIV IS CHAMP (@womenstitles) February 8, 2022
जहां बेकी एक बार फिर से लिटा पर अटैक करने की कोशिश कर सकती हैं। लेकिन हमें लिटा पिछली बार की तरह इस बार भी बेकी को मुंह तोड़ जवाब देती हुई नजर आ सकती हैं। जो फैंस के लिए एक शानदार सरप्राइज होगा।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें