WWE RAW: 28 मई 2007 को रॉ पर हुआ था ये ऐतिहासिक मैच, John Cena और Bobby Lashley मिलकर लड़े थे इनके खिलाफ
WWE RAW- 28 मई 2007 को रॉ पर हुआ था ये ऐतिहासिक मैच, John Cena और Bobby Lashley मिलकर लड़े थे इनके…

WWE RAW- 28 मई 2007 को रॉ पर हुआ था ये ऐतिहासिक मैच, John Cena और Bobby Lashley मिलकर लड़े थे इनके खिलाफ:डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) में अब तक काफी बड़े मैच देखने को मिले है। लेकिन 28 मई 2007 को रॉ पर एक बहुत बड़ा मैच हुआ था। यह मैच 3 ऑन 2 हैंडी कैप मैच था। इस मैच में बॉबी लैश्ले और जॉन सीना ने शेन मैकमैहन (Shane Mcmahon),द ग्रेट खली (The Great Khali) और उमागा (Umaga) का सामना किया था। जो काफी शानदार मैच था। इस मैच को डब्ल्यूडब्ल्यूई के ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया गया है।
इस पोस्ट को डब्ल्यूडब्ल्यूई ने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें उमागा और बॉबी लैश्ले एक दूसरे से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।इस मैच की पोस्ट को शेयर करते हुए डब्ल्यूडब्ल्यूई ने लिखा है कि जॉन सीना और फाइट बॉबी राक्षसों की जोड़ी उमागा और द ग्रेट खली से लड़ते हुए। अगर इस मैच की बात करें तो यह मैच काफी शानदार रहा था।
#WWEChampion @JohnCena teamed with @fightbobby to take on @shanemcmahon and the monstrous duo of @g8khali & Umaga on #WWERaw! https://t.co/PZDWo6vro9 pic.twitter.com/G7jl0sMb6p
— WWE (@WWE) May 29, 2021
28 मई 2007 के इस मैच में काफी कुछ देखने को मिला था। इस मैच में बॉबी और सीना ने खली, उमागा शेन मैकमैहन को काफी कड़ी टक्कर दी थी। वहीं उमागा और खली के साथ ही बॉबी और सीना ने भी अपनी ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उमागा और बॉबी की रिंग में काफी कड़ी टक्कर देखने को मिली थी।
लेकिन इस मैच के अंतिम क्षणों में उमागा से खली को टैग मिल जाता है।इसके बाद सीना उमागा पर हमला करके उन्हें रिंग से बाहर कर देते हैं।लेकिन बॉबी खली का सामना नहीं कर पाते और खली बॉबी पर अपना फिनिशिंग मूव लगा देते हैं।
जिसके बाद शेन उनसे टैग मांगते है और खली शेन को टैग कर देते हैं और शेन बॉबी को पिन करके जीता हासिल कर लेते हैं। अगर 2007 की बात करें तो उस समय जॉन सीना का डब्ल्यूडब्ल्यूई में रन काफी अच्छा चल रहा था और वह उस समय रॉ पर डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन भी थे।