WWE NXT Spring Breakin 2022 Results: डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी 2.0 (WWE NXT 2.0) के आज के एपिसोड में एनएक्सटी स्प्रिंग ब्रेकिन का स्पेशल शो देखने को मिला। जिसकी शुरुआत कैमरून ग्रिम्स, कार्मेलो हेस और सोलो सिकोआ (Cameron Grimes,Carmelo Hayes and Solo Sikoa) के नार्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच से हुई और वहीं आज के शो का अंत ब्रॉन ब्रेकर बनाम जो गेसी (Bron Breakker vs. Joe Gacy) के एनएक्सटी चैंपियनशिप मैच से हुआ। लेकिन इन सबके अलावा भी आज रात के शो में कुछ शानदार पल देखने को मिल तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं स्प्रिंग ब्रेकिन के टॉप 3 मोमेंट्स पर एक नजर।
ये भी पढ़ें- WWE RAW: AJ Styles के साथ जुड़ने के बाद Finn Balor ने तोड़ी अपनी चुप्पी, ट्वीट शेयर कही ये बात
WWE NXT Spring Breakin 2022 Results: कैमरून ग्रिम्स ने सफलतापूर्वक रिटेन की अपनी नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप
Who leaves #NXTSpringBreakin with the #WWENXT #NATitle?@CGrimesWWE @Carmelo_WWE @WWESoloSikoa pic.twitter.com/F50UyR5TYo
— NXT Spring Breakin' is LIVE on USA Network! (@WWENXT) May 4, 2022
कैमरून ग्रिम्स ने आज रात अपनी नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को कार्मेलो हेस और सोलो सिकोआ के खिलाफ एक ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड किया। यह एक बहुत ही शानदार मैच था। जहां तीनों ही सुपरस्टार्स की जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिली।
.@CGrimesWWE turns @Carmelo_WWE inside out!#WWENXT #NXTSpringBreakin pic.twitter.com/BXATTt755c
— NXT Spring Breakin' is LIVE on USA Network! (@WWENXT) May 4, 2022
इस मैच में ग्रिम्स को हेस और सिकोआ से काफी कड़ी टक्कर मिल रही थी। लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में ग्रिम्स ने सिकोआ को केव इन लगाकर पिन कर दिया और इस मैच में जीत हासिल करके अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिया।
WWE NXT Spring Breakin 2022 Results:निकिता लायोंस और कोरा जेड ने की लैश लैजेंड और नताल्या पर शानदार जीत हासिल
.@CoraJadeWWE taking the fight right to @lashlegendwwe!#WWENXT #NXTSpringBreakin pic.twitter.com/5qHKgXOUHh
— NXT Spring Breakin' is LIVE on USA Network! (@WWENXT) May 4, 2022
स्प्रिंग ब्रेकिन के आज रात के शो में एक वीमेंस टैग-टीम मैच देखने को मिला। जहां निकिता लायोंस ने कोरा जेड के साथ मिलकर लैश लैजेंड और नताल्या का सामना किया। इस मैच में दोनों ही टीमों ने अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी।
.@lashlegendwwe is in control! #WWENXT #NXTSpringBreakin pic.twitter.com/F0Wsw13tY4
— NXT Spring Breakin' is LIVE on USA Network! (@WWENXT) May 4, 2022
लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में नताल्या ने गलती से लैश लैजेंड को एक किक लगा दी। जिसके बाद नताल्या ने लैजेंड से मांफी मांगी।जिसके बाद निकिता ने नताल्या को रिंग के बाहर भेज दिया और लैश लैजेंड पर स्पिल्ट ड्रॉप लगा दिया और फिर इसके बाद जेड ने लैजेंड पर सेंटन लगाकर उन्हें पिन कर दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी।
WWE NXT Spring Breakin 2022 Results: ब्रॉन ब्रेकर ने रिटेन की अपनी एनएक्सटी चैंपियनशिप
👀#WWENXT #NXTSpringBreakin @JoeGacy pic.twitter.com/9RAUuAZiYM
— NXT Spring Breakin' is LIVE on USA Network! (@WWENXT) May 4, 2022
एनएक्सटी स्प्रिंग ब्रेकिन के आज रात के मेन इवेंट में ब्रॉन ब्रेकर ने अपनी एनएक्सटी चैंपियनशिप को जो गेसी के खिलाफ डिफेंड किया। इस मैच की शुरुआत में ही ब्रेकर ने गेसी पर अटैक करना शुरू कर दिया। लेकिन गेसी ने भी शानदार तरीके से मैच में वापसी की।
🐶🐶🐶#WWENXT #NXTSpringBreakin @bronbreakkerwwe pic.twitter.com/PjFRIkRKHX
— NXT Spring Breakin' is LIVE on USA Network! (@WWENXT) May 4, 2022
लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में जब गेसी ने ब्रेकर पर अपना फिनिशर लगाने की कोशिश की तो ब्रेकर ने इससे खुद को बचाते हुए उन्हें एक स्पीयर लगा दिया और इस मैच में जीत हासिल करते हुए सफलतापूर्वक अपने टाइटल को रिटेन कर लिया।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें