WWE NXT Spring Breakin 2022 Preview: डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी 2.0 (WWE NXT 2.0) का अगला पीपीवी एनएक्सटी स्प्रिंग ब्रेकिन है। जो मंगलवार 3 मई को डब्ल्यूडब्ल्यूई परफॉर्मेंस से लाइव होगा। जिसके लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से अब तक कई मैचों का ऐलान कर दिया गया है तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं स्प्रिंग ब्रेकिन के मैच कार्ड (Spring Breakin Match Card) पर एक नजर।
WWE NXT Spring Breakin 2022 Preview: एनएक्सटी चैंपियनशिप मैच
डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी स्प्रिंग ब्रेकिन में एनएक्सटी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर अपने टाइटल को जो गेसी के खिलाफ डिफेंड करेंगे और इस मैच को डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से एनएक्सटी 2.0 में पर पिछले हफ्ते ऑफिशियल किया गया था।
It's personal at #NXTSpringBreakin! #NXTTitle @bronbreakkerwwe @JoeGacy https://t.co/zzcU8P68qf pic.twitter.com/QnESokD1LU
— WWE NXT (@WWENXT) April 20, 2022
पिछले हफ्ते एनएक्सटी 2.0 के मेन इवेंट में जो गेसी ने ब्रॉन ब्रेकर को एनएक्सटी चैंपियनशिप के लिए के चैलेंज किया। जिसे ब्रेकर ने स्वीकार कर लिया। लेकिन इस मैच को स्वीकार करते ही गेसी ने ब्रेकर को बालकनी से धक्का दे दिया। जिसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से इस मैच को ऑफिशियल कर दिया गया।
WWE NXT Spring Breakin 2022 Preview: नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच
नॉर्थ अमेरिनक चैंपियन कैमरून ग्रिम्स भी अपने टाइटल को डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी स्प्रिंग ब्रेकिन में एक ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करेंगे। जिसे डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से ऑफिशियल भी कर दिया गया है।
It's OFFICIAL!#WWENXT #NXTSpringBreakin @CGrimesWWE @WWESoloSikoa @Carmelo_WWE pic.twitter.com/l12mwXxCV4
— WWE NXT (@WWENXT) April 20, 2022
ग्रिम्स का मुकाबला इस मैच में सोलो सिकोआ और कार्मेलो हेस के साथ होगा। पिछले हफ्ते एनएक्सटी 2.0 में कार्मेलो हेस ने सैंटोस एस्कोबार को हारकर इस मौके को अर्जित किया। लेकिन इसके बाद सोलो सिकोआ ने आकर ट्रिक विलियम्स और कार्मेलो हेस पर आकर अटैक कर दिया। जिसके बाद यह मैच एक ट्रिपल थ्रेट मैच बन गया।
WWE NXT Spring Breakin 2022 Preview: स्प्रिंग ब्रेकिन के लिए घोषित अन्य मैच और सेगमेंट
- टोनी डी’एंजलो और सेंटोस एस्कोबार के बीच सिट डाउन मीटिंग
- नेथन फ्रेजर बनाम ग्रेसन वॉलर
- निकिता लियोंस और कोरा जेड बनाम नताल्या और लैश लीजेंड
- द वाइकिंग रेडर्स बनाम क्रीड ब्रदर्स
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें