WWE NXT Preview: इस हफ्ते Kushida करेंगे Roderick Strong का सामना, क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए दोनों के बीच मैच हुआ ऑफिशियल
WWE NXT Preview- इस हफ्ते Kushida करेंगे Roderick Strong का सामना, क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए दोनों के बीच मैच हुआ ऑफिशियल: डब्ल्यूडब्ल्यूई…

WWE NXT Preview- इस हफ्ते Kushida करेंगे Roderick Strong का सामना, क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए दोनों के बीच मैच हुआ ऑफिशियल: डब्ल्यूडब्ल्यूई एनएक्सटी पर आज एनएक्सटी 2.0 (NXT 2.0) का उद्घाटन हुआ। जिसमें कई सुपरस्टार्स ने अपना डेब्यू किया और इसके साथ ही टॉमासो सिआम्पा (Tommaso Ciampa) अपने करियर में दूसरी बार डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन बने। वहीं इसके अलावा आज रात इंडी हार्टवेल और डेक्सटर लुमिस (Indi Hartwell and Dexter Lumis) भी एनएक्सटी 2.0 में शादी के बंधन में बंध गए। आज के शो में दर्शकों को सीट से बांधे रखने के लिए काफी कुछ था और अगले हफ्ते भी एनएक्सटी का यह एक्शन जारी रहेगा।
जिसके लिए एनएक्सटी की तरफ से एक मैच की घोषणा कर दी गई है। एनएक्सटी क्रूजरवेट चैंपियन कुशीदा ने कोविड ब्रेक के बाद अपनी वापसी की है और अब वह अगले हफ्ते अपने प्रतिद्वंद्वी रोडरिक स्ट्रॉन्ग के खिलाफ अपना टाइटल दांव पर लगाएंगे।
"YOU TALK TOO MUCH!"
— WWE NXT (@WWENXT) September 15, 2021
An #WWENXT Cruiserweight Championship Match would shut 'em up…@KUSHIDA_0904 vs. @roderickstrong NEXT WEEK. @DiamondMineWWE @Malcolmvelli @ivynile_wwe @hachimanwwe pic.twitter.com/cUycPKca73
WWE NXT Preview: एनएक्सटी क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए कुशीदा बनाम रॉडरिक स्ट्रांग
एनएक्सटी क्रूजरवेट चैंपियन कुशीदा कोविड-19 वायरस के संक्रमण से ठीक होने के बाद वापस आ गए हैं। कुशीदा ने अपनी वापसी उस समय की जब डायमंड माइन के मैनेजर मैल्कम बिवेन्स द्वारा उनके समूह की पहली महिला सदस्य आइवी नाइल को एनएक्सटी 2.0 में पेश किया जा रहा था। आइवी नाइल का असली नाम एमिली एंडज़ुलिस है और वह द रॉक के टाइटन गेम्स का हिस्सा थीं।
जब बिवेन्स ने नाइल का परिचय दिया और द डायमंड माइन के लिए शब्द कहे तब कुशीदा अपनी वापसी करते हुए रैंप पर खड़े हो गए और तब ही आज रात के लिए स्ट्रॉन्ग को एक मैच की चुनौती दी। बिवेन्स ने चुनौती पर एक संक्षिप्त विचार दिया और इसे अगले सप्ताह के लिए प्रस्तावित किया। जिसके बाद अब ये दोनों कट्टर प्रतिद्वंदी अगले हफ्ते एनएक्सटी क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगे।
अंग्रेजी में भी पढ़ें- WWE NXT Match Card: NXT Cruiserweight Champion Kushida to defend his title next week. Check who will be his opponent
WWE NXT Preview: अगले हफ्ते के लिए नहीं हुई किसी अन्य मैच की घोषणा
एनएक्सटी क्रूजरवेट चैंपियनशिप के अलावा अगले हफ्ते होने वाले एनएक्सटी के लिए किसी और मैच को फाइनल नहीं किया गया है। लेकिन अगले सप्ताह के लिए एनएक्सटी मैच कार्ड में कोई अन्य मैच जुड़ जाता है तो हम इस पोस्ट को अपडेट कर देंगे।