WWE NXT 2.0 Preview: इस हफ्ते रॉ सुपरस्टार Dolph Ziggler करेंगे एनएक्सटी 2.0 में अपना इन रिंग डेब्यू, साथ ही डब्ल्यूडब्ल्यूई ने किया इन अन्य मैचों का भी ऐलान
WWE NXT 2.0 Preview: डब्ल्यूडब्ल्यूई वेंजेंस डे (WWE Vengeance Day) के बाद पिछले हफ्ते एनएक्सटी 2.0 (NXT 2.0) की तरफ से इस…

WWE NXT 2.0 Preview: डब्ल्यूडब्ल्यूई वेंजेंस डे (WWE Vengeance Day) के बाद पिछले हफ्ते एनएक्सटी 2.0 (NXT 2.0) की तरफ से इस हफ्ते के एपिसोड के लिए कई मैचों का ऐलान किया गया है। जिसमें से एक मैच में रॉ सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर (RAW Superstar Dolph Ziggler) भी एनएक्सटी 2.0 में अपना इन-रिंग डेब्यू करेंगे। इसके अलावा और कौन से मुकाबले हुए हैं इस हफ्ते के एनएक्सटी 2.0 (NXT 2.0 Next Week) के लिए घोषित आइए जानते हैं…
ये भी पढ़ें– WWE Vengeance Day 2022: The Creed Brothers के डस्टी रोड्स टैग-टीम क्लासिक जीतने से लेकर Bron Breakker के एनएक्सटी टाइटल रिटने करने तक ये हैं आज के टॉप 3 मोमेंट्स,आपने देखे क्या
WWE NXT 2.0 Preview: डॉल्फ जिगलर बनाम टॉमासो सिआम्पा
रॉ सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर इस हफ्ते एनएक्सटी में अपना इन रिंग डेब्यू करेंगे। जहां उनका सामना टॉमासो सिआम्पा से होगा। जिगलर इस समय सिआम्पा और एनएक्सटी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर के साथ फ्यूड में शामिल हैं। पिछले हफ्ते रॉ पर भी सिआम्पा और जिगलर के बीच झगड़ा देखा गया था। वहीं पिछले हफ्ते ही वेंजेंस डे पर भी जिगलर ने उस समय ब्रॉन ब्रेकर पर हमला किया था।
जब वह एक मैच में सैंटोस एस्कोबार के खिलाफ अपने एनएक्सटी टाइटल को डिफेंड कर रहे थे। लेकिन जब जिगलर दूसरी बार ब्रेकर पर हमला करने जा रहे थे, तब ही टॉमासो सिआम्पा ने उन्हें रिंग में जाने से रोक दिया और उन पर अटैक करते हुए उन्हें रिंग से दूर ले गए। जिसके बाद एनएक्सटी 2.0 की तरफ से इस हफ्ते के लिए सिआम्पा बनाम जिगलर को ऑफिशियल कर दिया गया।
Next week on #WWENXT
— WWE NXT (@WWENXT) February 16, 2022
🚨 @HEELZiggler vs. @NXTCiampa
🏆 Women's #DustyClassic begins
👊 @LAKnightWWE vs. @GraysonWWE pic.twitter.com/yRbknlc9zl
WWE NXT 2.0 Preview: एलए नाइट बनाम ग्रेसन वालर
एलए नाइट इस हफ्ते अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी ग्रेसन वालर का सामना करेंगे। पिछले हफ्ते वालर और उनके बॉडीगार्ड सांगा ने उनके निरोधक आदेश का उल्लंघन करने के लिए नाइट को गिरफ्तार कराने की कोशिश की, लेकिन वालर ने पहले इस आदेश का उल्लंघन किया था। जिसकी वजह से पुलिस किसी को भी गिरफ्तार किए बिना वहां से चली गई। जिसके बाद नाइट ने वालर पर अटैक करते हुए उन्हें रिंग से बाहर सांगा के ऊपर फेंक दिया।
ये भी पढ़ें- WWE News: क्या Cody Rhodes डब्ल्यूडब्ल्यूई के लिए छोड़ रहे हैं एइडब्ल्यू? जानिए क्या कहती हैं रिपोर्ट्स
WWE NXT 2.0 Preview: निकिता लियोन का होगा इन-रिंग डेब्यू
निकिता लियोन भी इस हफ्ते एनएक्सटी 2.0 के शो में अपना इन- रिंग डेब्यू करेंगी। अतीत में फेथ जेफ्रीज और फेथ द लायनेस के रूप में जानी जाने वाली ल्योंस के आगमन को बढ़ावा देने के लिए उनके हाल के विगनेट्स को एनएक्सटी 2.0 में प्रसारित किया गया था। उनका चरित्र अपने माता-पिता की बेटी का है जो मनोरंजन उद्योग में थे।
लियोन के पास एमएमए और नृत्य / रैपिंग का बैकग्राउंड भी है। उन्होंने पिछले हफ्ते के प्रोमो में उल्लेख किया था एक नृत्य दिनचर्या को से अलग हटने की भावना की तुलना केवल रिंग में एक नॉकआउट से की जा सकती है और साथ ही उन्होंने चेतावनी दी थी कि वह ” उस तरह की महिला हैं जो पूरी तरह से हूपिंग करने के लिए तैयार है।”
WWE NXT 2.0 Preview: इस हफ्ते होगी विमेंस डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक की शुरुआत
The 2022 Women's #DustyClassic bracket is set!
— WWE NXT (@WWENXT) February 21, 2022
Tune in Tuesday night on @USA_Network as the battle for the 🏆 begins! #WWENXThttps://t.co/ZSGAViLc53
2022 एनएक्सटी विमेंस डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक की शुरुआत भी अगले हफ्ते से ही होगी। जहां इस टूर्नामेंट का पहला राउंड होगा। जिसके लिए कुछ मैचों की पुष्टि की गई है।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें