WWE News: डब्ल्यूडब्ल्यूई करने जा रही है कथित तौर पर अगले महीने सऊदी अरब में वापसी, रिपोर्ट के अनुसार तारीख का भी हो चुका है ऐलान
WWE News- डब्ल्यूडब्ल्यूई करने जा रही है कथित तौर पर अगले महीने सऊदी अरब में वापसी, रिपोर्ट के अनुसार तारीख का भी…

WWE News- डब्ल्यूडब्ल्यूई करने जा रही है कथित तौर पर अगले महीने सऊदी अरब में वापसी, रिपोर्ट के अनुसार तारीख का भी हो चुका है ऐलान: डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) अगले महीने कथित तौर पर सऊदी अरब (Saudi Arabia) में वापसी करने जा रही है। मैट मेन्स के एंड्रयू जेरियन के अनुसार डब्ल्यूडब्ल्यूई शनिवार,19 फरवरी को सऊदी अरब में अपना अगला इवेंट (Event) आयोजित करेगी। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है कि यह इवेंट कौन-सा होगा।
WWE News: अगले महीने सऊदी अरब में वापसी करेगी डब्ल्यूडब्ल्यूई
सऊदी अरब (Saudi Arabia) में डब्ल्यूडब्ल्यूई का आखिरी पीपीवी इवेंट गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021 को रियाद में द बुलेवार्ड के मोहम्मद अब्दु एरिना में क्राउन ज्वेल नाम से आयोजित किया गया था। फरवरी 2020 के बाद यह पहली बार था जब कंपनी किसी इवेंट यानी डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपर शोडाउन के लिए सऊदी अरब गई थी।
विंस मैकमोहन की कंपनी ने सऊदी विजन 2030 पहल का समर्थन करने के लिए 2018 में सऊदी जनरल स्पोर्ट्स अथॉरिटी के साथ 10 साल की रणनीतिक मल्टीप्लेटफॉर्म साझेदारी के लिए एक समझौता किया है। जो कि राज्य का सामाजिक और आर्थिक सुधार कार्यक्रम होता है।
डब्ल्यूडब्ल्यूई हमेशा अपने सऊदी अरब कार्यक्रमों में एक ओवर-द-टॉप मैच लेकर आती है। जो साल 2021 में हुए सऊदी अरब के पीपीवी में दिखाई नहीं दिया। लेकिन इसके अलावा क्राउन ज्वेल का मैच कार्ड काफी शानदार था। जिसका ब्रॉक लेसनर बनाम रोमन रैंस का मैच सुर्खियों में था।
इसके अलावा हेल इन ए सेल के अंदर एज बनाम सैथ रॉलिन्स शो-स्टीलर थे। जिन्होंने तीसरी बार एक-दूसरे का सामना किया था। इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी थी। लेकिन इस मैच का अंत रेटेड-आर सुपरस्टार एज की जीत के साथ हुआ।
WWE News: डब्ल्यूडब्ल्यूई की तरफ से नहीं हुई फरवरी के लिए किसी अन्य पीपीवी की घोषणा
अगर अफवाहों की माने तो सऊदी अरब इवेंट के अलावा फरवरी 2022 के लिए किसी अन्य पीपीवी की घोषणा नहीं की गई है। डब्ल्यूडब्ल्यूई पहले ही 2022 के प्रमुख पीपीवी के लिए अपना कैलेंडर जारी कर चुकी है।
लेकिन इसमें फरवरी के किसी भी पीपीवी इवेंट का उल्लेख नहीं किया गया। जिसे देखकर ऐसा लगता है कि सऊदी अरब यात्रा अब तक फरवरी 2022 के लिए निर्धारित एकमात्र कार्यक्रम है।