WWE News: डब्ल्यूडब्ल्यूई में एक बार फिर से कोविड-19 (Covid-19) का खतरा मंडराने लगा है। रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के लेटेस्ट एडिशन पर डेव मेल्टजर (Dave Meltzer) के अनुसार हाल ही में कोविड-19 के कारण कई डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार्स (WWE Superstars) शो मिस कर रहे हैं।
लेकिन अभी तक उस सुपरस्टार के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। जिसने इस वायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट कराया है। लेकिन इससे कई रेसलर्स प्रभावित हुए हैं। कंपनी ने किसी भी डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार के कोविड-19 के संपर्क में आने के बारे में कोई घोषणा नहीं की है और कोई भी रेसलर सार्वजनिक रूप से अभी तक सामने नहीं आया है।
डब्ल्यूडब्ल्यूई अब अपने डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार्स का कोविड-19 के लिए सक्रिय रूप से परीक्षण नहीं कर रहा है, क्योंकि वायरस धीमा हो रहा है। लेकिन टैलेंट स्पष्ट रूप से अभी भी खुद की जांच करवा रहे है जब उन्हें अपने अंदर इस वायरस के लक्षण नजर आने लगते हैं। लेकिन कंपनी पॉजिटिव टेस्ट कराने वाले सुपरस्टार्स को शो से दूर रख रही है।
WWE News: एइडब्ल्यू में भी मंडराने लगा है कोविड-19 का साया
एइडब्ल्यू डायनामाइट से पहले यह पता चला था कि एइडब्ल्यू वर्ल्ड चैंपियन ‘हैंगमैन’ एडम पेज ने कोविड-19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट दिया है। जिसकी वजह से वह इस सप्ताह शो का हिस्सा नहीं थे और कंपनी को कथित तौर पर उस स्थिति के कारण बहुत सारी पिचों में बदलाव करना पड़ा था।
एडम पेज के इस हफ्ते एइडब्ल्यू डायनामाइट में उपस्थित न होने के कारण बाद में यह घोषणा की गई कि वह डबल और नथिंग में अपनी एइडब्ल्यू वर्ल्ड चैंपियनशिप को सीएम पंक के खिलाफ दाव पर लगाएंगे।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें