WWE News: Randy Orton ने की अपने भविष्य की योजनाओं पर बात, कहा डब्ल्यूडब्ल्यूई से रिटायर होने के बाद ये काम करना होगा सबसे ज्यादा मुश्किल

WWE News: रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) भले ही अब तक के सबसे महान डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार्स (WWE Superstars) में से एक हों। लेकिन…

WWE News: Randy Orton ने की अपने भविष्य की योजनाओं पर बात, कहा डब्ल्यूडब्ल्यूई से रिटायर होने के बाद ये काम करना होगा सबसे ज्यादा मुश्किल
WWE News: Randy Orton ने की अपने भविष्य की योजनाओं पर बात, कहा डब्ल्यूडब्ल्यूई से रिटायर होने के बाद ये काम करना होगा सबसे ज्यादा मुश्किल

WWE News: रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) भले ही अब तक के सबसे महान डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार्स (WWE Superstars) में से एक हों। लेकिन उन्हें नहीं लगता कि वह एक अच्छे कोच बन पाएंगे। ऑर्टन ने डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपना करियर 2002 में शुरू किया था। उस समय रैंडी ऑर्टन द लीजेंड किलर (The Legend Killer) के रूप में काफी विख्यात हुए थे । 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी के जूते लटकाने के बाद उनका हॉल ऑफ फेमर बनना भी निश्चित है।

ये भी पढ़ें- WWE Wrestlemania Backlash 2022 Preview: यहां देखें रेसलमेनिया बैकलैश का बिग प्रीव्यू, इस पीपीवी के लिए घोषित मैचों के साथ-साथ लाइव स्ट्रीमिंग की भी दी गई है पूरी डिटेल्स

लेकिन द लीजेंड किलर को नहीं लगता कि उनके पास वह है जो अन्य सितारों को प्रशिक्षित करने के लिए आवश्यक है। गिवमीस्पोर्ट के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब ऑर्टन से पूछा गया कि क्या वह अपने इन-रिंग करियर के समाप्त होने के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई परफॉर्मेंस सेंटर में कोच बनने में रुचि रखते हैं।

इस विषय पर वाइपर की मिश्रित भावनाएं थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें नई प्रतिभाओं के लिए खुद को अच्छी तरह से व्यक्त करने में परेशानी होती है।

रैंडी ऑर्टन ने कहा कि, “मैं वास्तव में नहीं सोचता कि मैं एक अच्छा कोच बनूंगा क्योंकि मैं सिर्फ घूमना शुरू कर दूंगा।” “यह लगभग ऐसा है जैसै मैं नहीं जानता कि व्यवसाय में आने वाले हरे लोगों के समूह के लिए खुद को कैसे व्यक्त किया जाए, जिन्हें मूल बातें सीखने की आवश्यकता है। अगर तीन, चार या पांच लोग होते तो एक छोटा समूह होता और हम कर सकते थे, जाओ और बात करो और रिंग में बैठो।”

अगर रैंडी ऑर्टन को इन-रिंग प्रतियोगिता से संन्यास लेने के बाद कोचिंग देनी होती तो वह कई अन्य पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार्स में शामिल हो जाते जिन्होंने ऐसा ही किया है, जिसमें शॉन माइकल्स भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- WWE Wrestlemania Backlash 2022 Match Card: ये है रेसलमेनिया बैकलैश का अपडेटेड मैच कार्ड, जानिए अब तक इस पीपीवी के लिए कितने मैच हो चुके हैं घोषित

WWE News: रेसलमेनिया बैकलैश में रैंडी ऑर्टन बनेंगे सिक्स मैन टैग-टीम मैच का हिस्सा

पिछले एक महीने से डब्ल्यूडब्ल्यूई इस रविवार को होने वाले रेसलमेनिया बैकलैश में आरके-ब्रो और द उसोस के बीच एक टैग टीम टाइटल यूनिफिकेशन मैच का प्रचार कर रही थी। लेकिन डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन के पिछले हफ्ते के एपिसोड में इस टैग-टीम टाइटल यूनिफिकेशन मैच को एक सिक्स मैन टैग-टीम मैच में बदल दिया गया।

जहां अब आरके-ब्रो ड्रयू मैकइंटायर के साथ मिलकर द उसोस और अनडिस्प्यूटेड डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रैंस से भिड़ेंगे। जिसमें कोई भी टाइटल नहीं होगा। इस मैच को अचानक से बदलने के पीछे अब तक कोई भी कारण सामने नहीं आया है। लेकिन अब इस मुकाबले से एक बात तो साफ है कि अब भविष्य में कोई भी टाइटल यूनिफिकेशन नहीं होगा।

WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Share This: