WWE Money in the Bank Results 2021: मनी इन द बैंक 2021 के ये हैं 4 बेस्ट मोमेंट्स, जानिए क्या-क्या हुआ इस पीपीवी इवेंट में आज रात

WWE Money in the Bank Results 2021: मनी इन द बैंक 2021 के ये हैं 4 बेस्ट मोमेंट्स, जानिए क्या-क्या हुआ इस…

WWE Money in the Bank Results 2021: मनी इन द बैंक 2021 के ये हैं 4 बेस्ट मोमेंट्स, जानिए क्या-क्या हुआ इस पीपीवी इवेंट में आज रात
WWE Money in the Bank Results 2021: मनी इन द बैंक 2021 के ये हैं 4 बेस्ट मोमेंट्स, जानिए क्या-क्या हुआ इस पीपीवी इवेंट में आज रात

WWE Money in the Bank Results 2021: मनी इन द बैंक 2021 के ये हैं 4 बेस्ट मोमेंट्स, जानिए क्या-क्या हुआ इस पीपीवी इवेंट में आज रात:डब्ल्यूडब्ल्यूई मनी इन द बैंक का आज रात का शो काफी शानदार रहा। जहां हमें रोमन रैंस और एज (Roman Reigns And Edge) के बीच में एक जबरदस्त फाइट तो देखने को मिली ही, इसके साथ ही आज हमें 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना (John Cena) भी अपनी वापसी करते हुए नजर आए। लेकिन इस पीपीवी में चार मोमेंट्स ऐसे भी थे। जिसने फैंस को पूरी तरह से आश्चर्यचकित कर दिया। कौन से थे ऐसे वो चार पल आज के पीपीवी इवेंट के आइए जानते हैं…

ये भी पढ़ें-  WWE Money in the Bank Results 2021: John Cena ने मनी इन द बैंक के ऑफ एयर होने के बाद किया प्रोमो कट, यहां देखें वीडियो

WWE Money in the Bank Results 2021: Nikki A.S.H becoming Ms. Money in the Bank

निक्की ए.एस.एच आज के पीपीवी इवेंट में एक सुपरहीरो की तरह ही नजर आईं। डब्ल्यूडब्ल्यूई मनी इन द बैंक लैडर मैच में फैंस में की पसंद न होने के बावजूद निक्की ने अपने सात प्रतियोगियों को हराकर मनी इन द बैंक लैडर मैच को जीत लिया।

इस सोमवार को डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ में निक्की अपनी जीत का जश्न मनाएंगी। वह साथ ही वह रॉ विमेंस चैंपियनशिप पर अपनी नजरें गड़ाएंगी क्योंकि मनी इन द बैंक कांट्रेक्ट के अनुसार वह एक साल के अंदर कभी भी अपने इस कांट्रैक्ट को कैश इन कर कर सकती हैं और विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैंपियन को चुनौती दे सकती हैं।

WWE Money in the Bank Results 2021: John Cena returns and confronts Roman Reigns

16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने आखिरकार डब्ल्यूडब्ल्यूई में अपना रिर्टन कर ही लिया। सेनशेन लीडर ने रोमन रैंस और एज के बीच मेन इवेंट मैच के बाद अपनी आश्चर्यजनकर वापसी करते हुए पूरे डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स को चौका दिया।

सीना ने न केवल अपनी वापसी की बल्कि रोमन रैंस का सामना भी किया। इसके बाद उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स को संबोधित भी किया।इतना ही नहीं कल रात सीना मंडे नाइट रॉ की भी शुरुआत करने वाले हैं।

WWE Money in the Bank Results 2021:Edge & Seth Rollins planted seeds for their one-on-one clash at WWE Summerslam

सैथ रॉलिंस ने आज मेन इवेंट में रोमन रैंस और एज के बीच में दखल दिया। जिसकी वजह से एज यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतते-जीतते रह गए। इतना ही नहीं सैथ रॉलिंस ने न केवल इस मैच में दखल दिया बल्कि मैच के खत्म होने के बाद एज पर हमला भी किया।इसके साथ ही सैथ रॉलिंस ने रोमन रैंस के सामने खड़े होकर उन्हें भी ललकारा।

लेकिन रेटेड आर सुपरस्टार जल्द ही अपने पैरों पर खडे़ हो गए और उन्होंने सैथ पर हमला कर दिया। इसके बाद वह उन्हें मारते-मारते ऑडियंस के बीच ले गए। इन दोनों सुपरस्टार के बीच अब दुश्मनी का बीज बोया जा चुका है और आने वाले समय हम इन दोनों के बीच में दुश्मनी को और बढ़ता हुआ देख सकते हैं और इन दोनों के बीच में एक मैच भी देखा जा सकता है। जो शायद समरस्लैम पीपीवी में हो।

WWE Money in the Bank Results 2021: Big E is the Mr. Money in the Bank 2021

बिग ई के लिए आज की रात काफी शानदार रही। क्योंकि सिंगल प्रतियोगी के रूप में आज उन्होंने खुद को साबित किया है और मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतकर खुद के लिए चैंपियन बनने का रास्ता भी बना लिया है।

इस जीत के साथ बिग ई अब यूनिवर्सल चैंपियन या डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन पर अपने कांटैक्ट को जब भी चाहें तब कैश इन कर सकते हैं और वर्ल्ड चैपिंयन का खिताब खुद के नाम कर सकते हैं।

 

 

Share This: