WWE Money in The Bank 2022: मनी इन द बैंक पीपीवी (Money in the Bank PPV) इस साल 2 जुलाई 2022 को होने वाला है। लेकिन जैसे-जैसे यह पे-पर-व्यू नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे इसे लेकर अफवाहें भी बढ़ती जा रही है। जिसके अनुसार डबल्यूडब्ल्यूई मनी इन द बैंक 2022 (Money in The Bank 2022) के नियमों में कुछ बदलाव कर सकती है।
मनी इन द बैंक लैडर मैच सबसे पहले 2005 में हुआ था। जहां इसे रेसलमेनिया कार्ड पर सिंगल्स मैच के रूप में आयोजित किया गया था, लेकिन 2010 में इसे अपने आप में एक इवेंट के रूप में पेश किया गया था। जिसके बाद इसे लेकर कुछ शर्तों को सुनिश्चित किया गया था। जिसके अनुसार ब्रीफकेस का विजेता किसी भी समय या स्थान पर अपनी पसंद की चैंपियनशिप के लिए चुनौती देने में सक्षम होगा।
Wait….
In that Money in the Bank commercial, Did Cody Rhodes say "one man or woman will win a chance to main event Wrestlemania"????? #WMBacklash pic.twitter.com/nAQROLwxlg
— ChanMan (@ChandranTheMan) May 9, 2022
लेकिन अब आगामी मनी इन द बैंक इवेंट के एक विज्ञापन ने प्रशंसकों के बीच अटकलें शुरू कर दी हैं कि कंपनी ब्रीफकेस विजेता के लिए नियम बदल सकती है। इस क्लिप को पहली बार रेसलमेनिया बैकलैश के दौरान प्रसारित किया गया था, जहां कोडी रोड्स को यह कहते हुए सुना गया था कि ब्रीफकेस के विजेता को रेसलमेनिया के मेन इवेंट में मौका मिलेगा।
इससे पहले रेसलमेनिया के मेन इवेंट का मौका रॉयल रंबल के विजेता को मिलता था।
WWE Money in The Bank 2022: सैथ रॉलिंस ने किया था रेसलमेनिया में अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन
रेसलमेनिया में मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट के कैश इन की बात करें तो आखिरी बार सैथ रॉलिंस ने अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया था। जहां वह ब्रॉक लेसनर और रोमन रैंस के बीच होने वाले डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बन गए थे और अंत में उन्होंने इस मैच में जीत भी हासिल की थी।
लेकिन अगर इस साल के मनी इन द बैंक बात करें तो अभी तक डब्ल्यूडब्ल्यूई ने इस तरह की किसी भी खबर की पुष्टि नहीं की है। लेकिन अगर यह अफवाह सच है तो हम आने वाले हफ्तों में कंपनी के द्वारा इसकी घोषणा होते हुए देख सकते हैं।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें