WWE Money in the Bank 2021: The Usos vs The Mysterio के मैच के हो सकते हैं ये तीन संभावित अंत, जानिए कौन है इस मैच का विजेता
WWE Money in the Bank 2021- The Usos vs The Mysterio के मैच के हो सकते हैं ये तीन संभावित अंत, जानिए…

WWE Money in the Bank 2021- The Usos vs The Mysterio के मैच के हो सकते हैं ये तीन संभावित अंत, जानिए कौन है इस मैच का विजेता:डोमिनिक मिस्टीरियो और रे मिस्टीरियो (Dominik Mysterio And Dominik Mysterio) कल डब्ल्यूडब्ल्यूई मनी इन द बैंक पीपीवी में अपने दुश्मन द उसोस (The Usos) के खिलाफ अपने टैग-टीम गोल्ड को डिफेंड करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कल के डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन (WWE Smackdown) में 6-मैन टैग-टीम मैच शुरू होने से ठीक पहले ही इस मैच को आधिकारिक बना दिया गया था। लेकिन इस मैच का अंत किस प्रकार से हो सकता है।यहां हम इस मैच के तीन संभावित अंत को लेकर आएं हैं। जो इस मैच में देखे जा सकते हैं।
WWE Money in the Bank 2021: मिस्टीरियो की साफ जीत
रे और डोमिनिक मिस्टीरियो ने रेसलमेनिया बैकलैश पीपीवी इवेंट में टैग टीम टाइटल को जीता था। वह रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलर को हराकर डब्ल्यूडब्ल्यूई में टैग टीम खिताब जीतने वाले पहले पिता-पुत्र की जोड़ी बने थे।टैग टीम चैंपियन बनने के बाद यह उनका चौथा टाइटल डिफेंड होगा।
रे और डोमिनिक ने अब तक अपने टाइटल डिफेंड के दो मुकाबले में साफ तौर पर जीत हासिल की है। लेकिन द उसोस के साथ मैच में रोमन रैंस के दखल देने के बाद रे और डोमिनिक का यह मुकाबला डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। लेकिन मनी इन द बैंक पीपीवी में मिस्टीरियो अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेंगे और वह एक बार फिर से द उसोस पर जीत हासिल करना चाहेंगे।
WWE Money in the Bank 2021: द उसोज 7 बार के टैग टीम चैंपियन बने
द उसोज द मिस्टीरियो का सामना करने के लिए काफी उत्साहित हैं और साथ ही वह 7 वीं बार टैग-टीम टाइटल को अपने नाम करना चाहते हैं और यही उनके चचेरे भाई रोमन रैंस भी चाहते हैं।
पिछले डेढ़ महीने में कई बार द उसोस और मिस्टीरियो का आमना-सामना हुआ है। पिछले महीने डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन में डोमिनिक और रे मिस्टीरियो अपने टाइटल को बरकरार रखने में कामयाब रहे। लेकिन यह एक विवादास्पद अंत था। रे को चाहें कितना भी अनुभव क्यों न हो लेकिन डोमिनिक अभी प्रो-रेसलिंग में नए हैं और इसका फायदा द उसोस उठा सकते हैं और टैग टीम चैंपियनशिप को एक बार फिर से अपने नाम कर सकते हैं।
WWE Money in the Bank 2021: रोमन रैंस कर सकते हैं अपने भाईयों की टाइटल जीतने में मदद
द उसोज ने हमेशा यूनिवर्सल चैंपियन की मदद की है और इस बार मनी इन द बैंक पीपीवी में हमें रोमन रैंस का इस मैच में दखल देखने को मिल सकता है और वह अपने चचेरे भाईयों को 7वीं बार टैग टीम टाइटल जीताने में मदद कर सकते हैं। जिससे यह साबित हो सके कि वह अपने भाईयों से कितना प्यार करते हैं और वह अपने परिवार के लिए कुछ भी कर सकते हैं।