WWE Money in The Bank 2021: Alexa Bliss का इस पीपीवी इवेंट में दिख सकता है नया लुक, सुपरस्टार ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके फैंस से पूछा सवाल

WWE Money in The Bank 2021- Alexa Bliss का इस पीपीवी इवेंट में दिख सकता है नया लुक, सुपरस्टार ने इंस्टाग्राम पर…

WWE Money in The Bank 2021: Alexa Bliss का इस पीपीवी इवेंट में दिख सकता है नया लुक, सुपरस्टार ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके फैंस से पूछा सवाल
WWE Money in The Bank 2021: Alexa Bliss का इस पीपीवी इवेंट में दिख सकता है नया लुक, सुपरस्टार ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके फैंस से पूछा सवाल

WWE Money in The Bank 2021- Alexa Bliss का इस पीपीवी इवेंट में दिख सकता है नया लुक, सुपरस्टार ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके फैंस से पूछा सवाल:डब्ल्यूडब्ल्यूई के कई सुपरस्टार्स की तरह एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) भी मनी इन द बैंक पीपीवी को लेकर उत्साहित नजर आ रही हैं। लेकिन क्या इस रविवार की रात को एलिक्सा ब्लिस एक नए अंदाज में नजर आने वाली हैं।एलेक्सा ब्लिस ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोल किया और दर्शकों से पूछा कि क्या वे उन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू (WWE Money in the Bank Pay Per View) में एक नए अंदाज में देखना चाहते हैं।

एलेक्सा ब्लिस के द्वारा इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की गई, जिसमें उन्होंने फैंस से पूछा कि क्या वह उन्हें रविवार के पीपीवी इवेंट में एक नए अंदाज में देखना चाहते हैं। इस स्टोरी को पोस्ट करते ही डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स ने तुरंत ही उन्हें जवाब देना शुरू कर दिया। जिसमें से ज्यादातर फैंस ने उन्हें अपने लुक को बदलने के बारे में कहा है।

एलेक्सा ब्लिस ने जब फिन्ड के साथ आईं थी तब से लेकर अब तक उन्होंने अपनी उपस्थिति में कई बदलाव किए हैं। वह डब्ल्यूडब्ल्यूई टीवी पर सबसे रोमांचक पात्रों में से एक बनी हुई हैं और उन्होंने अपनी नई भूमिका में बहुत अच्छी तरह से बदलाव किया है।

ये भी पढ़ें- WWE Money in The Bank Predictions: यहां जानिए इस पीपीवी इवेंट के सभी मैचों के संभावित परिणाम, इस बार हो सकते हैं ये टाइटल चेंज

WWE Money in The Bank 2021: एलेक्सा ब्लिस की नजर होगी मनी इन द बैंक ब्रीफकेस पर

मनी इन द बैंक पीपीवी में एलेक्सा ब्लिस विमेंस लैडर मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेंगी। इस मैच में उनका सामना असुका, नाओमी, निक्की ए.एस.एच., लिव मॉर्गन, ज़ेलिना वेगा, नताल्या और टमिना से होगा। मनी इन द बैंक लैडर मैच की विजेता को अपनी पसंद के समय पर डब्ल्यूडब्ल्यूई रॉ या डब्ल्यूईडब्ल्यूई स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को चुनौती देने का मौका मिलेगा।

WWE Money in The Bank 2021: एलेक्सा ब्लिस का मनी इन द बैंक के साथ इतिहास

रविवार को होने वाला मनी इन द बैंक लैडर मैच एलेक्सा ब्लिस का पहला मैच नहीं होगा। वह न सिर्फ इस तरह के लैडर मैच में हिस्सा ले चुकी हैं बल्कि इससे पहले इस तरह के लैडर मैच को जीत भी चुकी हैं। 2018 में मनी इन द बैंक में एलेक्सा ब्लिस ने ब्रीफकेस जीतने के लिए बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर, एम्बर मून, लाना, नाओमी, नताल्या और साशा बैंक्स को हराया था।

लिटिल मिस ब्लिस ने अपने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैश करने के लिए लंबा इंतजार नहीं किया था। उन्होंने मनी इन द बैंक की उसी रात को निया जैक्स और रोंडा राउजी के रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में निया पर पहले ब्रीफकेस से वार किया था। उसके उन्होंने जैक्स को ब्लिस डीडीटी और ट्विस्टेड ब्लिस मारकर पिन कर दिया और तीसरी बार डब्यूडब्ल्यूई रॉ विमेंस चैंपियन बन गईं।

 

Share This: