WWE Hell in a Cell 2022 Match Card: डब्ल्यूडब्ल्यूई हेल इन ए सेल 5 जून को इलिनोइस के रोजमोंट में ऑलस्टेट एरिना से लाइव होगा। इस पीपीवी के लिए अब तक डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) की तरफ से छह मैचों की घोषणा की जा चुकी है। जिसमें से दो चैंपियनशिप मैच होंगे, तो बिना किसी देरी के चलिए डालते हैं हेल इन ए सेल के मैच कार्ड (Hell in a Cell Match Card) पर एक नजर।
WWE Hell in a Cell 2022 Match Card: ये है हेल इन ए सेल का अपडेटेड मैच कार्ड
- हेल इन ए सेल मैच – कोडी रोड्स बनाम सैथ रॉलिंस
- रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच- असुका बनाम बेकी लिंच बनाम बियांका बिलेयर (C)
- हेंडीकैप मैच – बॉबी लैश्ले बनाम एमवीपी और ओमोस
- केविन ओवंस बनाम ईजेक्यूल
- मिक्सड टैग-टीम मैच- द जजमेंट डे बनाम एजे स्टाइल्स, फिन बैलर और लिव मॉर्गन
- यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप- मुस्तफा अली बनाम थ्योरी (C)
#HellInACell looking pretty solid ngl 👍👌 pic.twitter.com/0AylSlCU67
— Wrestling Games News and Rumors (@WGames_News) May 31, 2022
WWE Hell in a Cell 2022 Match Card: भारत में कैसे देखें रेसलमेनिया बैकलैश की लाइव स्ट्रीमिंग?
हेल इन सेल पीपीवी का प्रसारण यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में 5 जून को होगा और वहीं भारत में इसका प्रसारण 6 जून को होगा। भारत में इस पीपीवी की सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर एक नहीं, दो नहीं बल्कि चार अलग-अलग भाषाओं में लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।
इस शो को दर्शक अंग्रेजी में सोनी टेन 1/एचडी, हिंदी में सोनी टेन 3/एचडी, तमिल और तेलुगू कमेंट्री में सोनी टेन 4/एचडी देख सकते हैं। वेन्यू की बात करें तो यह पीपीवी इवेंट अमेरिका के टेक्सास, डलास के एटी एंड टी स्टेडियम में होगा।
WWE और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें