WWE: Alexa Bliss के साथ आज होगी वॉच पार्टी,डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स करेगा सवाल जवाब

WWE:-Alexa Bliss के साथ आज होगी वॉच पार्टी,डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स करेगा सवाल जवाब:इस सोमवार यानी 17 मई दोपहर 2 बजे ET/11 a.m. PT…

WWE: Alexa Bliss के साथ आज होगी वॉच पार्टी,डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स करेगा सवाल जवाब
WWE: Alexa Bliss के साथ आज होगी वॉच पार्टी,डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स करेगा सवाल जवाब

WWE:-Alexa Bliss के साथ आज होगी वॉच पार्टी,डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स करेगा सवाल जवाब:इस सोमवार यानी 17 मई दोपहर 2 बजे ET/11 a.m. PT पर एलेक्सा ब्लिस डब्लयूडब्ल्यूई फास्ट लेन (WWE Fastlane) में अपने और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के मैच को फिर से देख रही होंगी और आप भी उनके साथ इस मैच को देख सकते हैं। क्योंकि आज एलेक्सा ब्लिस अपने प्ले ग्राउंड से लाइव आ रही हैं। इस बात की जानकारी खुद डब्ल्यूडब्ल्यूई के द्वारा दी गई है।

डब्ल्यूडब्ल्यूई ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें एलिक्सा ब्लिस दिखाई दे रही हैं और इसके साथ ही यह जानकारी भी दी गई है कि वह आज दोपहर को लाइव आने वाली हैं। एलेक्सा द वाइपर के साथ अपनी इस लड़ाई के बार में सभी बातों और कहानियों को शेयर करेंगी। वहीं टिकटॉक पर वह लाइव चैट से सवाल और कमेंट लेते हुए डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स के साथ भी बातचीत करेंगी।

एलेक्सा के साथ इस लाइव चैट के दौरान लिली साथ होंगी या नहीं इसके बारे में अभी तक कुछ भी कहा नहीं गया है। यह लाइव चैट टिकटॉक चैनल पर दोपहर र बजे पीटी पर आएगी। डब्ल्यूडब्ल्यूई में एलेक्सा इस समय लिली के साथ दिखाई दे रही हैं। जहां पर वह एक अलग किरदार में नजर आ रही हैं। वहीं अगर फास्ट लेन की बात करें तो फास्ट लेन में उनका मुकाबला रैंडी ऑर्टन के साथ हुआ था।

यह मैच काफी कमाल का हुआ था। क्योंकि इस मैच में रैंडी एलेक्सा को छू भी नहीं पाए थे और वहीं एलेक्सा ब्लिस की मदद करने के लिए द फिंड भी आए थे और इस मैच में रैंडी को हार का सामना करना पड़ा था। क्योकि इससे पहले रैंडी ऑर्टन ने द फिंड को जला दिया था। जिसका बदला एलेक्सा ने रैंडी से लिया था और इस मैच में रैंडी को हराया था।

Share This: