CWG 2022: भारत के 5 दिग्गज एथलीट जो बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं लेंगे हिस्सा-Check OUT

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) का आगाज 28 जुलाई से इंग्लैंड के बर्मिंघम (Brimingham CWG 2022) में होने जा रहा…

CWG 2022: भारत के 5 दिग्गज एथलीट जो बर्मिंघम कामनवेल्थ गेम्स में नहीं लेंगे हिस्सा-Check OUT

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) का आगाज 28 जुलाई से इंग्लैंड के बर्मिंघम (Brimingham CWG 2022) में होने जा रहा है। इसके लिए भारतीय टीम बर्मिंघम पहुंच गई है। इस बार भारतीय दल में करीब 322 सदस्यों के नामों की घोषणा हुई थी। इनमें 215 खिलाड़ी और 117 अधिकारी-सपोर्टिंग स्टाफ को शामिल किया गया है। लेकिन इस बार कुछ ऐसे बड़े नाम जिनमें हाल ही में चोटिल हुए नीरज चोपडा (Neeraj Chopra) के अलावा कई खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) में देखने को नहीं मिलेंगे, जिन्हें देखने के लिए हम बेसब्री से इन खेलों का इन्तजार कर रहे हैं। आइये जानते हैं कौन हैं वो पांच दिग्गज खिलाड़ी जो इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। CWG 2022 की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in 

नीरज चोपड़ा (जेवलिन)

नीरज चोपड़ा.

टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत से महज दो दिन पहले चोट के कारण बाहर हो गए, जिसकी वह से भारतीय फैंस की पदक की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। पिछले हफ्ते खत्म हुई विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा को चोट लगी थी और उसी के चलते उन्होंने इस मेगा इवेंट से अपना नाम वापस ले लिया। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने 88.13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता था। चोपड़ा ने फाइनल में कमर की चोट के कारण अपनी जांघ पर पट्टी बांधकर इस प्रतियोगिता के फाइनल में हिस्सा लिया था। मेडिकल सलाहकारों ने नीरज चोपड़ा को एक महीने के आराम की सलाह दी है। आपको बता दें कि 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में जेवलिन स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले नीरज पहले भारतीय बने थे और इस बार भी उनसे उस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी। हालांकि अब ऐसा हमें देखने को नहीं मिलेगा।

साइना नेहवाल (बैडमिंटन)

साइना नेहवाल.

दो बार की कॉमनवेल्थ चैंपियन साइना नेहवाल (Saina Nehwal) भी इस बार इन गेम्स में हमें अपना रैकेट उठाए नज़र नहीं आएंगी। बता दें की कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए हुए बैडमिंटन चयन ट्रायल को नेहवाल ने छोड़ दिया था। साइना ट्रायल्स में भाग लेकर अपने शरीर को अधिक थकाना नहीं चाहती थी, उन्होंने ट्रायल्स कराए जाने के तर्क पर सवाल उठाते हुए मांग की थी कि खिलाड़ियों को ट्रायल की तैयारी के लिए अधिक समय चाहिए। हालांकि, भारतीय बैडमिंटन संघ ने स्पष्ट किया कि BWF रैंकिंग में शीर्ष 15 में शामिल खिलाड़ियों को सीधे चुना जाएगा, जबकि बाकी को ट्रायल से चुना जाएगा, सायना की रैंकिंग 23वी थी। इसके बाद उन्होंने पत्र लिखकर अपनी तकलीफ जताई थी। लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला।

मैरी कॉम (बॉक्सिंग)

शॉट पुटर.

भारत की स्टार मुक्केबाज़ मैरी कॉम (Mary Kom) कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए चल रहे ट्रायल के दौरान लगी चोट के कारण इन खेलों से बाहर हो गई थी। कॉमनवेल्थ गेम्स की गत चैम्पियन ने 48 किग्रा वर्ग के पहले दौर में दो बार की युवा विश्व चैम्पियन नीतू गंगस के खिलाफ अपने मुकाबले की शुरुआत जोरदार तरीके से की थी। इस दौरान मैरी कॉम मुक्का मारने के लिए झुकी और उनके पैर पर चोट लगी। इसके बाद मैरी फिर से खेलने के लिए उठी लेकिन वह अपने पैर पर कोई भार नहीं ले पाई जिसके बाद वह मुक़ाबले से बाहर हो गयी। इस बार यह स्टार मुक्केबाज़ हमें कॉमनवेल्थ रिंग में देखने को नहीं मिलेगी।

तजिंदरपाल सिंह तूर (शॉट पुट)

शॉट पुटर.

शीर्ष भारतीय शॉट पुटर तजिंदरपाल सिंह तूर (Tajinderpal Singh Toor) भी बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ खेलों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, क्योंकि उन्हें इस साल विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप से पहले कमर में चोट लगी थी। तूर को संयुक्त राज्य अमेरिका के चुला विस्टा में चोट लगी थी, जहां विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के प्रशिक्षण दौरान ऐसा हुआ था।

जेसविन एल्ड्रिन (लम्बी कूद)

जेसविन एल्ड्रिन.

जेसविन एल्ड्रिन (Jeswin Aldrin) ने इस साल अप्रैल में फेडरेशन कप में 8.26 मीटर की छलांग लगाकर कॉमनवेल्थ के 8 मीटर के क्वालीफाइंग मार्क को पार किया था। हालांकि, अगले तीन मुकाबलों में, निरंतरता हासिल नहीं कर पाए और 8 मीटर को छूने में भी नाकाम रहे। कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल क्वालीफाइंग इवेंट इंटर-स्टेट चैंपियनशिप में उनकी सर्वश्रेष्ठ छलांग 7.71 मीटर रही थी, जबकि उन्होंने फाइनल में 7.51 मीटर की छलांग लगाई थी और इसी वजह से वह कॉमनवेल्थ गेम्स की टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Share This: