Cricket
WTC Final: न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को अपशब्द कहने वाले दर्शकों को बाहर निकाला गया, जानिए टिम साउदी ने इस मामले पर क्या कहा

WTC Final: न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को अपशब्द कहने वाले दर्शकों को बाहर निकाला गया, जानिए टिम साउदी ने इस मामले पर क्या कहा

WTC Final: न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को अपशब्द कहने वाले दर्शकों को बाहर निकाला गया, जानिए टिम साउदी ने इस मामले पर क्या कहा
WTC Final: न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को अपशब्द कहने वाले दर्शकों को बाहर निकाला गया, जानिए टिम साउदी ने इस मामले पर क्या कहा – भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (World Test Championship Final ) के पांचवें दिन न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ियों (New Zealand Players) को अपशब्द कहने वाले दो दर्शकों को मैदान से […]

WTC Final: न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को अपशब्द कहने वाले दर्शकों को बाहर निकाला गया, जानिए टिम साउदी ने इस मामले पर क्या कहा – भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (World Test Championship Final ) के पांचवें दिन न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ियों (New Zealand Players) को अपशब्द कहने वाले दो दर्शकों को मैदान से बाहर निकाल दिया गया ।

आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ हमें रिपोर्ट मिली है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को अपशब्द कहे गए । हमारी सुरक्षा टीम ने आरोपियों को पहचान लिया और उन्हें मैदान से बाहर कर दिया गया ।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ हम क्रिकेट में किसी तरह का अपमानजनक बर्ताव स्वीकार नहीं करेंगे ।’’ ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार ब्लॉक एम में बैठे दो दर्शकों ने अपशब्द कहे । यह ब्लॉक टीम होटल के ठीक नीचे है ।

रिपोर्ट में कहा गया ,‘‘ मैदान पर मौजूद सुरक्षाकर्मी तुरंत सक्रिय हो गए । कुछ प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर इसे साझा किया जिसके बाद आईसीसी ने कार्रवाई की ।’’ समझा जाता है कि कीवी खिलाड़ी रोस टेलर को अपशब्द कहे गए थे । न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने हालांकि कहा कि किसी कीवी खिलाड़ी को इसकी जानकारी नहीं है ।

ये भी पढे़ं- WTC Final: टिम साउदी ने बताया गेम प्लान, कहा- आखिरी दिन के ये दो घंटे दोनों टीमों के लिए होंगे महत्वपूर्ण

IND vs NZ, WTC Final Live- मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को बड़ी बढ़त से रोका, लेकिन टिम साउदी ने उपयोगी रन बनाने के अलावा भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट करके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के छठे और आखिर दिन से पहले कीवी टीम का पलड़ा हल्का भारी रखा।

न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 249 रन बनाकर 32 रन की बढ़त हासिल की। पहली पारी में 217 रन बनाने वाली भारतीय टीम ने पांचवें दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 64 रन बनाये हैं और अब उसे 32 रन की बढ़त मिल गयी है।

इस मैच में पहले और चौथे दिन एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी थी, इसलिए मैच के सुरक्षित दिन यानि छठे दिन भी खेल होगा। भारत ऐसे में 150 से 200 रन की बढ़त लेकर न्यूजीलैंड को दोबारा बल्लेबाजी करने के लिये आमंत्रित कर सकता है। मैच ड्रा होने पर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

नोट – (भाषा)

Editors pick