Cricket
WTC Final: टिम साउदी ने बताया गेम प्लान, कहा- आखिरी दिन के ये दो घंटे दोनों टीमों के लिए होंगे महत्वपूर्ण

WTC Final: टिम साउदी ने बताया गेम प्लान, कहा- आखिरी दिन के ये दो घंटे दोनों टीमों के लिए होंगे महत्वपूर्ण

WTC Final: टिम साउदी ने बताया गेम प्लान, कहा- आखिरी दिन के ये दो घंटे दोनों टीमों के लिए होंगे महत्वपूर्ण
WTC Final: टिम साउदी ने बताया गेम प्लान, कहा- आखिरी दिन के ये दो घंटे दोनों टीमों के लिए होंगे महत्वपूर्ण- तेज गेंदबाज टिम साउथी (Tim Southee) का कहना है कि कठिन परिस्थिति से बाहर निकलने के लिए अंतत: पहली पारी की बढ़त हासिल करना न्यूजीलैंड का एक सराहनीय प्रयास था और बुधवार को पहले […]

WTC Final: टिम साउदी ने बताया गेम प्लान, कहा- आखिरी दिन के ये दो घंटे दोनों टीमों के लिए होंगे महत्वपूर्ण- तेज गेंदबाज टिम साउथी (Tim Southee) का कहना है कि कठिन परिस्थिति से बाहर निकलने के लिए अंतत: पहली पारी की बढ़त हासिल करना न्यूजीलैंड का एक सराहनीय प्रयास था और बुधवार को पहले सत्र का खेल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के आखिरी दिन को निर्धारित करेगा

IND vs NZ- न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 249 रन बनाकर 32 रन की बढ़त हासिल की. पहली पारी में 217 रन बनाने वाली भारतीय टीम ने पांचवें दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 64 रन बनाये हैं और अब उसे 32 रन की बढ़त मिल गयी है.

साउथी ने मंगलवार को स्टंप के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, “हम कुछ और (रन) बनाने चाहते थे, 50 से अधिक की बढ़त हासिल करना चाहते थे, लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय टीम ने गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया था और दिन की शुरुआत में हमें दबाव में डाल दिया. इसलिए हमारे लिए 30 रन की बढ़त हासिल करना अंत में अच्छा था लेकिन आप हमेशा अधिक चाहते हैं. कल एक दिलचस्प दिन होने वाला है.

ये भी पढ़ें- WTC Final LIVE Final Day: घातक गेंदबाजी के बाद मोहम्मद शमी ने कहा- ‘अगर भारत को जीतना है तो दूसरी पारी में पर्याप्त रन चाहिए’

WTC Final Live – इस मैच में पहले और चौथे दिन एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी थी, इसलिए मैच के सुरक्षित दिन यानि छठे दिन भी खेल होगा. भारत ऐसे में 150 से 200 रन की बढ़त लेकर न्यूजीलैंड को दोबारा बल्लेबाजी करने के लिये आमंत्रित कर सकता है. मैच ड्रा होने पर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

भारत को शाम के सत्र में बल्लेबाजी का मौका मिला जिसमें उसने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज गंवाये. साउदी (17 रन देकर दो) ने इन दोनों को आउट किया. शुभमन गिल (33 गेंदों पर आठ रन) ने 10 ओवर तक एक छोर संभाले रखा लेकिन कीवी गेंदबाजों ने दबाव बनाये रखा। गिल आखिर इस दबाव को नहीं झेल पाये और साउदी की आउटस्विंगर पर पगबाधा आउट हो गये.

रोहित शर्मा (81 गेंदों पर 30 रन) ने क्रीज पर पर्याप्त समय बिताया लेकिन वह फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने साउदी की सीधी गेंद को खेलने का प्रयास ही नहीं किया और पगबाधा आउट हो गये. भारत को यदि मैच को जीवंत बनाये रखना है तो कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli ) (12 गेंदों पर नाबाद आठ) और चेतेश्वर पुजारा (55 गेंदों पर नाबाद 12) को न सिर्फ अपने विकेट बचाये रखना होगा बल्कि स्ट्राइक रोटेट करके रन गति भी बनाये रखनी होगी.

Editors pick