दुनिया में IPL जैसी कोई लीग नहीं, PSL से तुलना नहीं की जा सकती: वहाब रियाज

दुनिया में IPL जैसी कोई लीग नहीं, PSL से तुलना नहीं की जा सकती: वहाब रियाज- पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज…

दुनिया में आईपीएल जैसी कोई लीग नहीं, PSL से तुलना नहीं की जा सकती: वहाब रियाज
दुनिया में आईपीएल जैसी कोई लीग नहीं, PSL से तुलना नहीं की जा सकती: वहाब रियाज

दुनिया में IPL जैसी कोई लीग नहीं, PSL से तुलना नहीं की जा सकती: वहाब रियाज- पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है। 35 साल का ये खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग के शुरुआती सीजन से ही उसमें खेल रहा है। रियाज ने आईपीएल को PSL से बेहतर बताया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि क्यों IPL में ज्यादा बड़े इंटरनेशनल स्टार खेलते हैं।

BCCI इसके लिए सभी देशों के क्रिकेट बोर्डों से बात कर वैसा विंडो क्रिएट करवाती है। वहीं दूसरी ओर PSL वैसे इंटरनेशनल प्लेयर्स को टारगेट करती है जो अपनी नेशनल टीमों का रेग्यूलर हिस्सा नहीं होते। रियाज ने बताया कि IPL में खिलाड़ियों के लिए ज्यादा पैसा है वहीं PSL में सैलरी का पैमाना होता है।

ये भी पढ़ें- ICC WTC Final: भुवनेश्वर कुमार ने कहा मेरे बारे में झूठी खबरें चल रही है, जानिए क्या है पूरा मामला

Share This: