Cricket
ICC WTC Final: भुवनेश्वर कुमार ने कहा मेरे बारे में झूठी खबरें चल रही है, जानिए क्या है पूरा मामला

ICC WTC Final: भुवनेश्वर कुमार ने कहा मेरे बारे में झूठी खबरें चल रही है, जानिए क्या है पूरा मामला

ICC WTC Final: भुवनेश्वर कुमार ने कहा मेरे बारे में झूठी खबरें चल रही है, जानिए क्या है पूरा मामला
ICC WTC Final: भुवनेश्वर कुमार ने कहा मेरे बारे में झूठी खबरें चल रही है, जानिए क्या है पूरा मामला: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार उन प्लेयर्स में शामिल है, जिन्हे इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. इस दिग्गज का पिछला प्रदर्शन शानदार रहा है, और उन्हें इंग्लैंड में होने […]

ICC WTC Final: भुवनेश्वर कुमार ने कहा मेरे बारे में झूठी खबरें चल रही है, जानिए क्या है पूरा मामला: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार उन प्लेयर्स में शामिल है, जिन्हे इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. इस दिग्गज का पिछला प्रदर्शन शानदार रहा है, और उन्हें इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं करना फैंस को नागवार गुजरा. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि भुवनेश्वर कुमार ने खुद से टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं होने की इच्छा जाहिर की थी, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अब भविष्य में टी20 और वनडे क्रिकेट में फोकस करना चाहते हैं, और इसी वजह से वह टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते. अब इन सबके बीच भुवनेश्वर कुमार ने खुद इस पर प्रतिक्रिया दी है, और ट्वीट करते हुए गलत खबरें नहीं चलाने की सलाह दी है.

तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेलना चाहता हूं – भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, मेरे बारे में आर्टिकल्स में लिखा जा रहा है कि मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता. मैं इसको लेकर स्पष्ट करना चाहता हूं. मैंने हमेशा खुद को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (वनडे टेस्ट और टी20) के लिए तैयार किया है और आगे भी ऐसा जारी रखूंगा. एक सलाह है – कृपया करके कुछ भी सोर्स के हवाले से अपनी कल्पना को आधार बनाकर खबरें ना लिखें.

कैसा है भुवनेश्वर कुमार का टेस्ट करियर

भुवनेश्वर कुमार अपनी स्विंग के कारण महान गेंदबाजों में शामिल किए जाते हैं, वह ना सिर्फ अपनी गति से बल्कि अपनी स्विंग के कारण बड़े से बड़े बल्लेबाजों को परेशान करते हैं. भुवनेश्वर कुमार ने 117 वनडे मैच और 48 टी20 मैच खेले हैं, वहीं टेस्ट करियर की बात करें तो 2013 में डेब्यू करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने 21 टेस्ट मैच खेले हैं. 21 टेस्ट मैचों में भुवनेश्वर कुमार के नाम 63 विकेट है.

Editors pick