Cricket
T20 World Cup 2024: अमेरिका को 2024 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी देगा ICC? Los Angeles Olympics के लिए तैयार हो सकता है ‘लांच पैड’

T20 World Cup 2024: अमेरिका को 2024 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी देगा ICC? Los Angeles Olympics के लिए तैयार हो सकता है ‘लांच पैड’

T20 World Cup 2024: अमेरिका को 2024 वर्ल्ड कप की मेजबानी देगा ICC? Los Angeles Olympics में तैयार हो सकता है ‘लांच पैड’-Cricket in Olympics
T20 World Cup 2024-Los Angeles Olympics-Cricket in Olympics: अमेरिका के लांस एजिंल्स में होने वाले 2028 ओलंपिक को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) खास तैयारी कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि ओलंपिक खेलों से पहले अमेरिका को टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी दी जा सकती है। ICC को लगता है कि […]

T20 World Cup 2024-Los Angeles Olympics-Cricket in Olympics: अमेरिका के लांस एजिंल्स में होने वाले 2028 ओलंपिक को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) खास तैयारी कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि ओलंपिक खेलों से पहले अमेरिका को टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी दी जा सकती है। ICC को लगता है कि 2028 लास एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल कराने की मुहिम में यह टूर्नामेंट ‘लांच पैड’ के तौर पर काम कर सकता है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

T20 World Cup 2024: उम्मीद है कि ICC अमेरिका क्रिकेट और क्रिकेट वेस्टइंडीज की मिलकर मेजबानी करने की संयुक्त बोली को चुन सकता है। ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘आईसीसी टूर्नामेंट के अगले चक्र के स्थलों पर फैसला निकट है और वैश्विक फोकस का मतलब होगा कि इन्हें हालिया समय की तुलना में व्यापक तौर पर वितरित किया जाए। ’’

ये भी पढ़ें- IND vs NZ Test Series:न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मुंबई में एक कैंप में तैयारी करेगी टीम इंडिया, रविंद्र जडेजा बाद में जुड़ेंगे

  • अगर सब योजना के अनुसार चलता है तो बांग्लादेश में हुए 2014 टी20 विश्व कप के बाद एक बड़ा बदलाव होगा।
  • दरअसल, यह 2014 के बाद पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा जिसकी मेजबानी न तो भारत और न ही इंग्लैंड या आस्ट्रेलिया करेंगे।
  • ICC लंबे समय से उभरते हुए देशों को इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार देने के बारे में सोच रहा है।
  • 2024 टी20 विश्व कप में टीमों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। टूर्नामेंट में 20 टीमों के होने की उम्मीद है।
  • 2021 और 2022 टी20 वर्ल्ड कप की तुलना में (16 टीमों के बीच 45 मैच) की तुलना में 55 मैच कराए जाएंगे।

Los Angeles Olympics-Cricket in Olympics: ICC 2024 और 2031 के बीच कई वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा जिसकी शुरूआत 2024 टी20 विश्व कप से होगी। आस्ट्रेलिया के इस दैनिक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘इस महत्वपूर्ण कदम के अलावा अमेरिका को 2024 टूर्नामेंट का मेजबान चुनना ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के लंबे इंतजार के लिये ‘लांच पैड’ के तौर पर भी काम करेगा ताकि इस खेल को लास एंजिल्स 2028 ओलंपिक के बाद 2032 ब्रिसबेन तक जारी रखा जा सके।’’

T20 World Cup 2024-Cricket in Olympics: टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी 6 देशों ने की है। भारत को दो बार मेजबानी मिली है। वह 2016 के बाद 2021 में भी इसका मेजबान है। हालांकि, कोविड-19 महामारी के कारण 2021 के मैच उसकी मेजबानी में यूएई में कराए जा रहे हैं। भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका (2007), इंग्लैंड (2009), वेस्टइंडीज (2010), श्रीलंका (2012) और बांग्लादेश (2014) ने की है।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick