Cricket
Shoaib Akhtar on Jasprit Bumrah: शोएब अख्तर ने कहा- एक साल में ब्रेक डाउन हो जाएगा जसप्रीत बुमराह, बचाने के लिए दी सलाह

Shoaib Akhtar on Jasprit Bumrah: शोएब अख्तर ने कहा- एक साल में ब्रेक डाउन हो जाएगा जसप्रीत बुमराह, बचाने के लिए दी सलाह

Shoaib Akhtar on Jasprit Bumrah Pakistani cricketer Shoaib Akhtar ने कहा- एक साल में ब्रेक डाउन हो जाएगा Team India के Jasprit Bumrah
Shoaib Akhtar on Jasprit Bumrah: शोएब अख्तर ने कहा- एक साल में ब्रेक डाउन हो जाएगा जसप्रीत बुमराह, बचाने के लिए दी सलाह- भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले कुछ समय से खराब फार्म से जूझ रहे हैं। 2019 में चोट के बाद जब से बुमराह ने वापसी की है, तब से वे लय […]

Shoaib Akhtar on Jasprit Bumrah: शोएब अख्तर ने कहा- एक साल में ब्रेक डाउन हो जाएगा जसप्रीत बुमराह, बचाने के लिए दी सलाह- भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले कुछ समय से खराब फार्म से जूझ रहे हैं। 2019 में चोट के बाद जब से बुमराह ने वापसी की है, तब से वे लय नहीं पकड़ पा रहे हैं। भारतीय टीम (Team India) मैनेजमेंट के अलावा कई दिग्गज भी इस बात से चिंतित हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज (Pakistani cricketer) शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भी शामिल हैं।

शोएब अख्तर ने कहा कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक साल में ही ब्रेक डाउन हो जाएंगे। अख्तर ने सलाह देते हुए कहा कि यदि ब्रेक डाउन होने से बुमराह को बचाना है, तो उनका वर्क लोड कम करना होगा। हालांकि, टीम मैनेजमैंट ने बुमराह का वर्कलोड अच्छे से मैनेज किया है। उन्हें लगातार मौके भी दिए जा रहे हैं।

बुमराह फ्रंटल एक्शन बॉलर हैं, कमर की चोट आसानी से पीछा नहीं छोड़ती
Shoaib Akhtar on Jasprit Bumrah: पाकिस्तानी गेंदबाज (Pakistani cricketer) ने स्पोर्ट्स तक से कहा कि बुमराह का एक्शन फ्रंटल है। इस तरह के गेंदबाज अपने कंधे और बैक की ताकत से गेंदबाजी करते हैं। हम साइड-ऑन थे। यही हमारी भरपाई भी थी। जबकि जो फ्रंट एक्शन वाले बॉलर होते हैं, उनके पास भरपाई के लिए कुछ नहीं होता है। यदि इस तरह के गेंदबाज की कमर में एक बार चोट आ जाए तो फिर वह उसका पीछा नहीं छोड़ती।

ये भी पढ़ें: ICC ODI Rankings: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने लगाई लंबी छलांग, टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय बॉलर, जानिए कौन किस पायदान पर काबिज

बुमराह को खुद को मैनेज करना सीखना होगा
Shoaib Akhtar on Jasprit Bumrah:  शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा कि मैंने इयान बिशप और शेन बॉन्ड के साथ ऐसा होते देखा है। यह दोनों ही फ्रंटल एक्शन बॉलर थे और जब इनकी चोट लगी तो बेहद परेशानी हुई। अब बुमराह को खुद के बारे में इस तरह से सोचना चाहिए कि मैच खेले, ब्रेक ले और रीहैब में जाए। उसे खुद ही सब मैनेज करना होगा, तभी वह लंबे समय तक चल पाएगा। यदि उसे हर एक मैच खिलाते गए तो यह मानकर चलिएगा कि वह एक साल में टूटकर फारिग (खत्म) हो जाएगा। 5 मैच की सीरीज में बुमराह को 3 मुकाबले खिलाकर बाहर करना चाहिए।

पिछले 10 मैच में बुमराह का खराब प्रदर्शन
बुमराह का पिछले 10 वनडे मैच में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है। उन्होंने पिछले 10 वनडे में सिर्फ 6 विकेट लिए हैं। यदि ओवरऑल बात करें तो बुमराह ने सभी फॉर्मेट में मिलाकर पिछले 10 मैच में सिर्फ 7 विकेट लिए हैं। इन मैचों में 3 टेस्ट की 6 पारियां और 7 टी-20 मैच शामिल हैं। बुमराह ने अब तक 20 टेस्ट में 83, 67 वनडे में 108 और 50 टी-20 में 59 विकेट लिए हैं। बुमराह फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां टीम इंडिया (Team India) को और 5 टेस्ट की सीरीज खेलना है। पहला टेस्ट 4 अगस्त से खेला जाएगा।

Editors pick