Cricket
SA20 League: क्रिकेटर ने गलती से मारी लात, बॉउंड्री पर धड़ाम से गिरी पाकिस्तानी महिला एंकर: Watch Video

SA20 League: क्रिकेटर ने गलती से मारी लात, बॉउंड्री पर धड़ाम से गिरी पाकिस्तानी महिला एंकर: Watch Video

SA20 League: पाकिस्तानी एंकर हवा में उछलकर गिरी, क्रिकेटर ने गलती से मार दी लात: Watch Video
SA20 League: एमआई केपटाउन (MI Cape Town) बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) के बीच मुकाबले में एक घटना हुई, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। दरअसल बॉउंड्री को रोकने के प्रयास में फील्डर ने गलती से बॉउंड्री लाइन पर खड़ी फीमेल एंकर (Pakistani Female Anchor) को लात […]

SA20 League: एमआई केपटाउन (MI Cape Town) बनाम सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) के बीच मुकाबले में एक घटना हुई, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। दरअसल बॉउंड्री को रोकने के प्रयास में फील्डर ने गलती से बॉउंड्री लाइन पर खड़ी फीमेल एंकर (Pakistani Female Anchor) को लात मार दी, जिससे वह नीचे गिर गई। ज़ैनब अब्बास (Zainab Abbas) बाल बाल बच गई, उन्हें कोई सीरियस चोट नहीं आई।

मैच का 13वां ओवर सैम करण डाल रहे थे, इस ओवर की अंतिम गेंद पर मार्को यांसेन ने बड़ा शॉट लगाया। गेंद बॉउंड्री लाइन पर जा रही थी। दो फील्डर गेंद के पीछे थे, तभी एक फील्डर ने डाइव लगाकर गेंद को रोकना चाहा। इस समय वहीं बॉउंड्री लाइन पर पाकिस्तानी फीमेल एंकर (Pakistani Female Anchor) जैनब अब्बास खड़ी थी, जो इंटरव्यू ले रही थी।

फील्डर की टांग महिला एंकर से टकरा गई, एंकर भी दूसरी तरह मुंह करके खड़ी थी तो वह भी नहीं देख सकी। जैनब अब्बास एक दम से नीचे गिर गई, तभी उनके साथ मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत हाथ देकर उठाया।

Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: सैलून पहुंची राहुल की दुल्हन आथिया शेट्टी, शादी के सवाल पर यूं दिया रिएक्शन

SA20 League: ज़ैनब अब्बास पाकिस्तान से आती हैं। जैसा आप जानते हो कि दक्षिण अफ्रीका में हो रही लीग एसए20 में कुल 5 टीम खेल रही हैं। इस लीग में खेल रही सभी टीमों के मालिक आईपीएल टीमों के मालिक ही हैं। भारतीय प्रशंकों की नाराजगी से बचने के लिए इस लीग में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को नहीं खिलाया जा रहा है। लेकिन पाकिस्तानी जैनब अब्बास (Zainab Abbas) इस लीग में एंकरिंग कर रही हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick