Cricket
India vs Sri Lanka: Krishnappa Gowtham ने की Rahul Dravid की तारीफ, कहा – राहुल सर के पास रहता है हर सवाल का जवाब

India vs Sri Lanka: Krishnappa Gowtham ने की Rahul Dravid की तारीफ, कहा – राहुल सर के पास रहता है हर सवाल का जवाब

India vs Sri Lanka: Krishnappa Gowtham ने की Rahul Dravid की तारीफ, कहा – राहुल सर के पास रहता है हर सवाल का जवाब
India vs Sri Lanka: Krishnappa Gowtham ने की Rahul Dravid की तारीफ, कहा – राहुल सर के पास रहता है हर सवाल का जवाब – India vs Sri Lanka की सीरीज 18 जुलाई से शुरू होने वाली है। इस सीरीज में भारतीय टीम को शिखर धवन जैसे अनुभवी कैप्टन के साथ-साथ राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) […]

India vs Sri Lanka: Krishnappa Gowtham ने की Rahul Dravid की तारीफ, कहा – राहुल सर के पास रहता है हर सवाल का जवाब – India vs Sri Lanka की सीरीज 18 जुलाई से शुरू होने वाली है। इस सीरीज में भारतीय टीम को शिखर धवन जैसे अनुभवी कैप्टन के साथ-साथ राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) जैसे परफेक्ट कोच का भी साथ मिला है। भारतीय क्रिकेट टीम में हर किसी का मानना है कि राहुल द्रविड़ जितने अच्छे कोच हैं, उतने ही अच्छे इंसान भी हैं। वीवीएस लक्ष्मण ने तो यह भी कहा था कि राहुल द्रविड़ के साथ सिर्फ वक्त बिताने से खिलाड़ियों में एक अलग-सी पॉजिटिव एनर्जी आ जाती है।

ये भी पढ़ें – पाकिस्तान पर भड़के Ramiz Raja, बोले – टीम में नए खिलाड़ियों को मौका देने की है जरूरत

इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) भी राहुल द्रविड़ के टीम में होने से काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उनके उत्साहित होने का कारण ये है कि वो पहले भी नेशनल क्रिकेट अकादमी में कोच राहुल द्रविड़ से बहुत कुछ सीख चुके हैं। इसके अलावा वो इंडिया-ए टीम में भी उनके साथ खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें – टीम मैनेजमेंट के फैसले से निराश हुए Hardik के कोच, कहा – India vs Sri Lanka सीरीज में पांड्या को होना चाहिए था कैप्टन

कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) ने कहा कि “राहुल सर मेरे इंडिया-ए टीम के कोच थे। मैं उनके साथ दोबारा खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं। उन दिनों मुझे जब भी कोई परेशानी होती थी, मैं राहुल सर के पास ही जाता था। राहुल सर खुले विचार के इंसान हैं। उनके पास मेरे हर परेशानी का हल होता था। इतना ही नहीं, मैंने नेशनल क्रिकेट अकादमी में भी उनके साथ बहुत वक्त बिताया है। वो हमेंशा एक कॉल पर मदद करने के लिए पहुंच जाते थे।”

Editors pick