Cricket
IND vs ENG preview: इंग्लैंड में 13 साल बाद सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, क्या Ajinkya Rahane को मिलेगा आखिरी मौका?

IND vs ENG preview: इंग्लैंड में 13 साल बाद सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, क्या Ajinkya Rahane को मिलेगा आखिरी मौका?

IND vs ENG preview, Team India, India vs England, Ajinkya Rahane, IND vs ENG live, IND vs ENG live streaming
IND vs ENG preview: इंग्लैंड में 13 साल बाद सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, क्या Ajinkya Rahane को मिलेगा आखिरी मौका?- भारतीय क्रिकेट टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में शुक्रवार (10 सितंबर) को उतरेगी। टीम इंडिया की नजर 13 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीतने पर होगी। इससे […]

IND vs ENG preview: इंग्लैंड में 13 साल बाद सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, क्या Ajinkya Rahane को मिलेगा आखिरी मौका?- भारतीय क्रिकेट टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में शुक्रवार (10 सितंबर) को उतरेगी। टीम इंडिया की नजर 13 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीतने पर होगी। इससे पहले राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने 2007 में मेजबान टीम को 1-0 से हराया था। ऐतिहासिक जीत दर्ज करने की दहलीज पर खड़ी भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह के कार्यभार प्रबंधन और अजिंक्य रहाणे के फॉर्म को लेकर चिंतित होगी, जिनके पास अपना अंतरराष्ट्रीय कैरियर बचाने का शायद यह आखिरी मौका होगा। IND vs ENG preview, Team India, India vs England, Ajinkya Rahane, IND vs ENG live, IND vs ENG live streaming- follow hindi.insidesport.in

मौसम विभाग ने पहले दो दिन बारिश की चेतावनी दी है। सीरीज में 2-1 से चल रही भारतीय टीम के लिए यह खुशी की बात है। विराट कोहली अगर सीरीज जीत लेते हैं तो आस्ट्रेलिया (2018-19) और इंग्लैंड (2021) में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। वैसे पिछले चार टेस्ट की तरह भारतीय टीम का चयन चर्चा का विषय होगा। बुमराह पिछले एक महीने में 151 ओवर डाल चुके हैं जिसमें ओवल टेस्ट पर चौथे और पांचवें दिन के 22 ओवर शामिल हैं। भारत ने वह टेस्ट 157 रन से जीता था।

ये भी पढ़ें- Ind vs Eng: पांचवें टेस्ट में विराट सेना बदलना चाहेगी 85 साल का इतिहास, जानिए Manchester में क्या है भारत का रिकॉर्ड

टीम प्रबंधन यह भी सोच रहा होगा कि रहाणे को टीम में रखा जाए या नहीं जो ओवल पर बल्लेबाजों की मददगार पिच पर दोनों पारियों में नाकाम रहे। सात पारियों में से छह में नाकामी से रहाणे का आत्मविश्वास हिल गया होगा। यह सीरीज का आखिरी टेस्ट है और कोहली उन्हें एक मौका और दे सकते हैं। इसमें नाकाम रहने पर उनका अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग खत्म ही हो जायेंगे क्योंकि वह 33 साल के हो भी चुके हैं।

उन्हें मौका नहीं मिलता है तो सूर्यकुमार यादव या हनुमा विहारी को उतारा जा सकता है ताकि जेम्स एंडरसन के बिना उतर रहे इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाया जा सके। भारतीय टीम के लिए खासकर बुमराह के लिए कार्यभार प्रबंधन चिंता का सबब है। पिछले मैच में ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो को जिस तरह उन्होंने रिवर्स स्विंग से परेशान किया, उनके नहीं खेलने की सोचकर भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों की बांछे खिल गई होगी। IND vs ENG preview, Team India, India vs England, Ajinkya Rahane, IND vs ENG live, IND vs ENG live streaming- follow hindi.insidesport.in

मोहम्मद शमी के फिट होने के साथ उनका अंतिम एकादश में रहना तय है। लेकिन मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरूण की गैर-मौजूदगी में कप्तान कोहली का फैसला अहम होगा। कोरोना संक्रमण के कारण शास्त्री और अरूण क्वारंटीन में हैं। गेंदबाजों की मददगार परिस्थितियों में बुमराह को बाहर रखने का फैसला समझदारी नहीं होगा, लेकिन छह सप्ताह बाद टी20 विश्व कप होना है और भारतीय टीम कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगी।

पिछले मैच में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले उमेश यादव (छह विकेट) और हरफनमौला शार्दुल ठाकुर (तीन विकेट और 117 रन) का खेलना तय लग रहा है। बुमराह को आराम देने पर मोहम्मद सिराज को उतारा जा सकता है। रविचंद्रन अश्विन पर रविंद्र जडेजा को तरजीह देने का कोहली का फैसला पूरी तरह तो नहीं लेकिन आंशिक रूप से सही साबित हुआ है। वैसे शार्दुल ने बल्ले से जिस तरह का शानदार प्रदर्शन कियाा है, उसके बाद गेंदबाज हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर अब जडेजा की जरूरत उतनी नहीं लग रही लिहाजा अश्विन को मौका मिल सकता है। चेतेश्वर पुजारा की अभ्यास सत्र के दौरान फील्डिंग की तस्वीरें देखकर उनके प्रशंसकों ने राहत की सांस ली होगी।

दूसरी ओर इंग्लैंड के लिए कप्तान जो रूट पर सारा दारोमदार होगा। वह बड़ी पारी खेलकर सीरीज में 600 रन का आंकड़ा पार करना चाहेंगे। रूट को उप-कप्तान जोस बटलर का साथ मिलेगा जो बेयरस्टो की जगह खेल सकते हैं। वहीं, गेंदबाजी में मार्क वुड और क्रिस वोक्स नई गेंद संभालेंगे।

टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव , केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर ।

इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, मोईन अली, जोनी बेयरस्टॉ, जोस बटलर, डैन लॉरेंस, ओली रॉबिनसन, सैम कुरेन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, जैक लीच, ओली पोप, डेविड मलान, डेविड मलान।

IND vs ENG preview, Team India, India vs England, Ajinkya Rahane, IND vs ENG live, IND vs ENG live streaming- follow hindi.insidesport.in

Editors pick