Cricket
Ind vs Eng: पांचवें टेस्ट में विराट सेना बदलना चाहेगी 85 साल का इतिहास, जानिए Manchester में क्या है भारत का रिकॉर्ड

Ind vs Eng: पांचवें टेस्ट में विराट सेना बदलना चाहेगी 85 साल का इतिहास, जानिए Manchester में क्या है भारत का रिकॉर्ड

Ind vs Eng, India record in Manchester, India record in Old Trafford, Manchester, Virat Kohli, Ind vs Eng 5th Test, Ind vs eng Manchester Test
Ind vs Eng: पांचवें टेस्ट में विराट सेना बदलना चाहेगी 85 साल का इतिहास, जानिए Manchester में क्या है भारत का रिकॉर्ड- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पांचवां और आखिरी मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है। नॉटिंघम […]

Ind vs Eng: पांचवें टेस्ट में विराट सेना बदलना चाहेगी 85 साल का इतिहास, जानिए Manchester में क्या है भारत का रिकॉर्ड- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पांचवां और आखिरी मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है। नॉटिंघम में खेला गया पहला मैच ड्रॉ रहा था। उसके बाद लॉर्ड्स में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की थी। लीड्स में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद चौथे मैच में विराट कोहली की सेना ने शानदार वापसी करते हुए ओवल टेस्ट को अपने नाम कर लिया। अब भारत को उस मैदान पर खेलना है जहां अब तक टेस्ट में जीत नहीं मिली है। Ind vs Eng, India record in Manchester, India record in Old Trafford, Manchester, Virat Kohli, Ind vs Eng 5th Test, Ind vs eng Manchester Test- follow hindi.insidesport.in

मैनचेस्टर में 10 से 14 सितंबर तक पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम यह मैच हार भी जाती है तो वह सीरीज नहीं गंवाएगी। लेकिन टीम इंडिया कम से कम ड्रॉ तो जरूर कराना चाहेगी ताकि 2007 के बाद इंग्लैंड की जमीन पर सीरीज में जीत मिले। अगर इंग्लैंड जीत लेता है तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूटेगी। मैनचेस्टर में भारत ने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 5 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इन चार खिलाड़ियों की बदौलत Virat Kohli की टीम को ओवल टेस्ट में मिली ऐतिहासिक जीत

भारतीय टीम मैनचेस्टर में पहली बार जीत हासिल कर लेती है तो इतिहास रच देगी। टीम इंडिया पहली बार इस ग्राउंड पर 1936 में खेलने उतरी थी। तब वह मैच को ड्रॉ कराने में सफल रही थी। उस समय में इंग्लैंड में ड्रॉ करा लेना ही जीत के बराबर माना जाता था। इसके बाद 1946 में खेला गया टेस्ट भी ड्रॉ रहा था। 1952 में भारत को यहां पहली हार मिली थी।

भारतीय टीम पिछली बार मैनचेस्टर में 1990 में नहीं हारी थी। तब उसने मैच को ड्रॉ करा लिया था। 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया को यहां पारी से हार का सामना करना पड़ा था। विराट कोहली इस मैच में भारत के खराब रिकॉर्ड को बदलना चाहेंगे। वैसे भी उनकी कप्तानी ने टीम इंडिया उन जगहों पर जीत हासिल की है जहां दशकों से टीम को सफलता नहीं मिली थी या कभी जीत नसीब नहीं हुई थी। Ind vs Eng, India record in Manchester, India record in Old Trafford, Manchester, Virat Kohli, Ind vs Eng 5th Test, Ind vs eng Manchester Test- follow hindi.insidesport.in

 

Editors pick