Cricket
IND vs ENG LIVE: Rohit Sharma ने दिए पांचवे टेस्ट मैच में खेलने के संकेत, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

IND vs ENG LIVE: Rohit Sharma ने दिए पांचवे टेस्ट मैच में खेलने के संकेत, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

IND vs ENG LIVE: रोहित शर्मा कोविड पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद वह आइसोलेशन में हैं और उनके खेलने पर भी संदेह बना हुआ है।
IND vs ENG LIVE: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 5th Test) के बीच पांचवा टेस्ट मैच 1 जुलाई को एजबेस्टन (IND vs ENG Edgbeston Test) में खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोविड पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद वह आइसोलेशन में हैं और […]

IND vs ENG LIVE: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 5th Test) के बीच पांचवा टेस्ट मैच 1 जुलाई को एजबेस्टन (IND vs ENG Edgbeston Test) में खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोविड पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद वह आइसोलेशन में हैं और उनके खेलने पर भी संदेह बना हुआ है। हालांकि उन्होंने अपने खेलने को लेकर एक बड़ा संकेत दिया है। दरसअल, उन्होंने अपने होटल रूम से मुस्कुराते हुए एक तस्वीर शेयर (Rohit Sharma Share photo) की है।  IND vs ENG – खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

रोहित शर्मा ने होटल रूम से मुस्कुराते हुए एक तस्वीर शेयर की है.

कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद रोहित शर्मा की यह पहली पोस्ट थी, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी तबियत में सुधार हो रहा है। हालांकि अभी तक बीसीसीआई की ओर से इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। रोहित शर्मा के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके कवर के तौर पर मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड बुलाया गया है।

रोहित शर्मा की तबीयत खराब चल रही थी और ऐसे में वे अभ्यास मैच में बल्लेबाजी करने भी नहीं आए। वहीं, शनिवार यानी 25 जून को उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ, जिसमें उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वहीं, रोहित शर्मा की देख रेख अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम कर रही है। पहली बार विदेश में भारतीय टीम की कमान संभालने गए रोहित शर्मा को अब आईसोलेशन में रखा गया है।

टेस्ट टीम- रोहित शर्मा (C), केएल राहुल (VC), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (WK), केएस भरत (WK), आर जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick