Cricket
IND vs ENG 4th Test: रोहित शर्मा ने किया खुलासा, कहा- ओपनिंग करके टेस्ट टीम में बने रहना ही उनका आखिरी मौका था

IND vs ENG 4th Test: रोहित शर्मा ने किया खुलासा, कहा- ओपनिंग करके टेस्ट टीम में बने रहना ही उनका आखिरी मौका था

IND vs ENG 4th Test: रोहित शर्मा ने किया खुलासा, कहा- ओपनिंग करके टेस्ट टीम में बने रहना ही उनका आखिरी मौका था
IND vs ENG 4th Test: रोहित शर्मा ने किया खुलासा, कहा- ओपनिंग करके टेस्ट टीम में बने रहना ही उनका आखिरी मौका था- भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक लगाकर बतौर ओपनर अपना स्थान और पक्का कर […]

IND vs ENG 4th Test: रोहित शर्मा ने किया खुलासा, कहा- ओपनिंग करके टेस्ट टीम में बने रहना ही उनका आखिरी मौका था- भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक लगाकर बतौर ओपनर अपना स्थान और पक्का कर लिया है। रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि टेस्ट क्रिकेट में बने रहने के लिए उन्होंने 2019 में बड़ा निर्णय लिया, वो ये था कि पारी की शुरुआत करें या टेस्ट क्रिकेट को भूल जाएं.

 

IND vs ENG 4th Test, Rohit Sharma, ind vs eng test live, india tour of england, Rohit Sharma opening stats, India VS England Follow live https://hindi.insidesport.in/

ये भी पढ़ें- IND vs ENG 4th Test: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ओवल टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर एक साथ 5 उपलब्धियां हासिल कीं

रोहित शर्मा ने शनिवार को 127 रन की पारी के बाद कहा, “ मुझे पता था कि यह मेरे लिए (टेस्ट क्रिकेट में) आखिरी मौका था, बल्लेबाजी क्रम में एक और स्थिति की कोशिश कर रहा था। जब मेरे पास बैटिंग को ओपन करने का ऑफर आया तो मुझे इसकी भनक लग गई थी क्योंकि मैनेजमेंट के अंदर किसी समय मेरे द्वारा पारी को ओपन करने की बात चल रही थी. इसलिए, मानसिक रूप से मैं उस चुनौती को स्वीकार करना चाहता था और देखना चाहता था कि मैं क्रम में कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। मुझे पता था कि यह मेरा आखिरी मौका होगा। अगर मैं सफल नहीं होता, तो कुछ भी हो सकता था।”

Also Read: Ind vs Eng: Rohit Sharma in purple patch, slams first Test century in outside India

IND vs ENG 4th Test, Rohit Sharma, ind vs eng test live, india tour of england, Rohit Sharma opening stats, India VS England Follow live https://hindi.insidesport.in/

रोहित शर्मा ने कहा,”यह हमेशा प्रक्रिया के बारे में है और इसमें समय लगता है। जब आप विदेश में खेल रहे होते हैं तो यह आसान नहीं होता और हर चीज की एक प्रक्रिया होती है। मुझे लगता है कि जब मैंने ओपनिंग शुरू की थी, तो मुझे पता था कि ये सभी बड़े स्कोर यूं ही नहीं होने वाले हैं। एक प्रक्रिया होगी, जिसका मुझे पालन करना होगा, छोटी चीजों पर फोकस करते रहना होगा और यही मैंने किया। जब मैंने बल्लेबाजी की शुरुआत की, तो मुझे थोड़ा सा परिस्थिति के हिसाब से बदलना पड़ा और मुझे ऐसा करने में खुशी हुई।

Editors pick