Happy Mother’s Day: शेरनियां होती है मां, दिल्ली कैपिटल्स का मदर्स डे के मौके पर दिल को छू जाने वाला पोस्ट
Happy Mother’s Day: शेरनियां होती है मां, दिल्ली कैपिटल्स का मदर्स डे के मौके पर दिल को छू जाने वाला पोस्ट-मां का…

Happy Mother’s Day: शेरनियां होती है मां, दिल्ली कैपिटल्स का मदर्स डे के मौके पर दिल को छू जाने वाला पोस्ट-मां का महत्त्व दुनिया में सबसे ज्यादा होता है, शायद मां के आलावा दुनिया में कोई ऐसा शख्स नहीं हो सकता जो आपको अनकंडीशनल प्यार कर सके! आज मदर्स डे के मौके पर दुनियाभर में सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी बधाइयां दी जा रही है. क्रिकेट जगत के लोग भी मदर्स डे पर अपने अपने स्टाइल में विश कर रहे हैं, इसी कड़ी में आईपीएल फ्रेंचाइज दिल्ली कैपिटल्स ने पोस्ट शेयर करते हुए मदर्स डे की बधाई दी. टीम के आधिकारिक अकाउंट से टीम के प्लेयर्स जिनमे उनकी मां भी मौजूद है, उसे शेयर किया गया.
ये भी पढ़ें- IPL 2021 हुआ सस्पेंड, जसप्रतीत बुमराह की पत्नी संजना हैं खुश, देखें कैसे बिता रही क्वालिटी टाइम
दिल्ली कैपिटल्स द्वारा शेयर की गई फोटो में, शिखर धवन, रिषभ पंत, कागिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, स्टीव स्मिथ, अक्षर पटेल अपनी अपनी मां संग हैं. फोटो के साथ कैप्शन में लिखा – सभी शेरनियों के लिए, जो स्ट्रेंथ बढ़ाती है, जो अनकंडीशनल प्यार करती है. आप सभी को मदर्स डे की ढेर साड़ी शुभकामनाएं.
Here’s to all the tigresses, pillars of strength to everyone around them and a source of unconditional love ?#MothersDay #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/iCpYXCDeYZ
— Delhi Capitals (Stay Home. Wear Double Masks?) (@DelhiCapitals) May 9, 2021
आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स समेत सभी टीमों के प्लेयर्स अपने अपने घर लौट आए हैं. आपको बता दें कि आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच अंतिम मैच खेला गया था, जिसमें दिल्ली ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. आईपीएल 2021 दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा सीजन साबित हो रहा था, टीम ने रिषभ पंत की कप्तानी में चेन्नई मुंबई जैसी बड़े टीमों पर जीत दर्ज की थी.
We wish every mother a Happy Mother’s Day ?#MothersDay #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/OP5HV9MSeN
— Delhi Capitals (Stay Home. Wear Double Masks?) (@DelhiCapitals) May 9, 2021