Cricket
FICA President: ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज क्रिकेटर Lisa Sthalekar ने रचा इतिहास, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट एसोसिएशन की पहली महिला अध्यक्ष बनी

FICA President: ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज क्रिकेटर Lisa Sthalekar ने रचा इतिहास, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट एसोसिएशन की पहली महिला अध्यक्ष बनी

FICA President: ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज क्रिकेटर Lisa Sthalekar ने रचा इतिहास, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट एसोसिएशन की पहली महिला अध्यक्ष बनी
FICA President: ऑस्ट्रेलिया (Australia) की दिग्गज क्रिकेटर लिसा स्टालेकर (Lisa Sthalekar) ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, फेडरेशन ऑफ इंटरनेशल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (FICA) ने लिसा को प्रेसिडेंट चुना है। इसके साथ ही वो इस पद पर चुनी गई अब तक की पहली महिला क्रिकेटर है। वहीं इस पद को लिसा से पहले दक्षिण अफ्रीका के […]

FICA President: ऑस्ट्रेलिया (Australia) की दिग्गज क्रिकेटर लिसा स्टालेकर (Lisa Sthalekar) ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, फेडरेशन ऑफ इंटरनेशल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (FICA) ने लिसा को प्रेसिडेंट चुना है। इसके साथ ही वो इस पद पर चुनी गई अब तक की पहली महिला क्रिकेटर है। वहीं इस पद को लिसा से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी बैरी रिचर्ड्स (Barry Richards), वेस्टइंडीज के जिमी एडम्स (Jimmy Adams) और विक्रम सोलंकी (Vikram Solanki) संभाल चुके हैं। इस 42 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने अपने करियर में 8 टेस्ट और 125 वनडे खेले हैं जिनमें उन्होंने 4 हजार रन बनाए हैं।

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in 

वहीं पहली महिला अध्यक्ष बनने के बाद लिसा ने कहा कि, मैं FICA का प्रेसीडेंट बनने से काफी उत्साहित और गौरवान्वित कर रही हूं। इस समय हम खेल के एक नए फेज में प्रवेश कर रहे हैं जिसमें अब हर कोई पहले से ज्यादा क्रिकेट खेल पाएगा। मैं हमारे खिलाड़ियों के एसोसिएशन और खिलाड़ियों के प्रतिनिधित्व के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं और साथ ही आशान्वित भी हूं जिससे इस खेल और इससे जुड़े सभी खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए काम हो सके।

यह भी पढ़ें: Cristiano Ronaldo Car Accident: हादसे में रोनाल्डो की 16 करोड़ की बेशकीमती कार हुई चकनाचूर, शुक्र है! बच गई जान

Image

गौरतलब है कि, लिसा ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से साल 2001 में अपना डेब्यू किया था। इस दौरान वनडे में 125 मैचों में 2728 रन बनाए। साथ ही उनकी गिनती वनडे क्रिकेट में टॉप 10 गेंदबाजों में भी होती है। वहीं साल 2013 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick