Cricket
David Warner Birthday: लक्जरी लाइफ जीते हैं डेविड वार्नर, ऐसा है इस खिलाड़ी का जीने का अंदाज: Check OUT

David Warner Birthday: लक्जरी लाइफ जीते हैं डेविड वार्नर, ऐसा है इस खिलाड़ी का जीने का अंदाज: Check OUT

David Warner Birthday: लक्जरी लाइफ जीते हैं डेविड वार्नर, ऐसा है इस खिलाड़ी का जीने का अंदाज: Check OUT
David Warner Birthday: ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार बल्लेबाजी डेविड वार्नर (David Warner) गुरुवार को अपना 36वां जन्मदिन मनाने के लिए तैयार हैं। वहीं इन दिनों ये खिलाड़ी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) तरफ से खेल रहा है। लेकिन अब तक इस टूर्नामेंट में वार्नर के बल्ले से कोई बड़ी पारी […]

David Warner Birthday: ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार बल्लेबाजी डेविड वार्नर (David Warner) गुरुवार को अपना 36वां जन्मदिन मनाने के लिए तैयार हैं। वहीं इन दिनों ये खिलाड़ी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में ऑस्ट्रेलिया (Australia Team) तरफ से खेल रहा है। लेकिन अब तक इस टूर्नामेंट में वार्नर के बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली। बीते दो मुकाबलों में डेविड वार्नर (David Warne Records) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 16 रन बनाए हैं। तो आइए आज हम डेविड वार्नर के जीवन से जुड़ी कुछ अहम पलों पर बात करेंगे। खेल से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

David Warner Birthday: लक्जरी लाइफ जीते हैं डेविड वार्नर, ऐसा है इस खिलाड़ी का जीने का अंदाज: Check OUT

मारौब्रा में है आलीशान घर

डेविड वॉर्नर का मारौब्रा में 2.3 मिलियन डॉलर का घर है। नवंबर साल 2016 वार्नर ने इस घर को ख़रीदा जिसमें चार बड़े बेडरूम और अन्य चीज़े मौजूद हैं। इसके अलावा, उन्होंने मारौब्रा में 2.3 मिलियन डॉलर की वार्नर ने एक हवेली भी खरीदी थी। यह उनके अस्थायी घर के रूप में तब तक काम करेगा जब तक कि वे लूरलाइन बे में एक अपना नया घर नहीं बनाते। वहीं डेविड वार्नर को महंगी गाड़ियां रखने के भी बहुत ज्यादा शौक है।

Inside David Warner's Luxurious Lifestyle - 0

बता दें कि, वार्नर के पास लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन और ऑडी जैसे गाड़ियां मौजूद (David Warner Car Collection) है। जिसमें वह घूमना बेहद पसंद करते हैं। जब भी इस खिलाड़ी को क्रिकेट से आराम मिलता है तब ये अपने परिवार के संग मौज मस्ती करने निकाल जानते हैं। वार्नर के पास 3 बच्चे भी हैं।

David Warner Birthday: लक्जरी लाइफ जीते हैं डेविड वार्नर, ऐसा है इस खिलाड़ी का जीने का अंदाज: Check OUT

शुरुआत से ही विवादों से रहा है गहरा नाता

बॉल टैम्परिंग मामले में 12 महीने का बैन लगने से पहले वॉर्नर को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज माना जाता था। वहीं इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने वार्नर को साल 2015 में अपनी वनडे और टेस्ट टीम का उप-कप्तान भी बना दिया था। इस दौरान वार्नर ने स्टीव स्मिथ की गैरमौजूदगी में दोनों ही फॉर्मेट में बेहतरीन कप्तानी की थी और यह डेविड के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं था। लेकिन इन दिनों ये बल्लेबाज फॉर्म में नहीं है।

David Warner Birthday:  ऐसे हैं डेविड वार्नर के तीनो फॉर्मेट में रिकॉर्ड

डेविड वार्नर में अब तक 96 टेस्ट, 138 वनडे और 97 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टेस्ट में वार्नर के नाम 7817 रन, वनडे में 5799 रन और 2866 रन दर्ज हैं। जिसमें तीनों फॉर्मेट को मिलकर कर वार्नर के बल्ले से 43 शतक और 139 अर्धशतक निकले हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick