Women Hockey Live, India vs Argentina (Ind vs Arg): सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से हारी Indian women’s hockey team, ब्रॉन्ज मेडल मैच में ब्रिटेन से होगी भिड़ंत- Follow Live Updates: टोक्यो ओलंपिक में महिला हॉकी के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। उसे अर्जेंटीना ने रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हरा दिया। इस हार के बाद टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। भारतीय टीम अब ब्रॉन्ज मेडल के मैच में ब्रिटेन के खिलाफ 6 अगस्त को खेलेगी। वह मैच शुक्रवार को सुबह सात बजे से खेला जाएगा।Women Hockey Live, India vs Argentina, Indian Hockey at Olympics, Indian Women Hockey Team, India Women Hockey Live, Tokyo Olympics LIVE, Indian Hockey LIVE- Follow hindi.insidesport.in for live updates and result
मैच के हाईलाइट्स:
- भारतीय महिला हॉकी टीम को अर्जेंटीना ने 2-1 से हरा दिया। टीम इंडिया पहले क्वार्टर में गोल करने के बाद दूसरे, तीसरे और चौथे क्वार्टर में गोल नहीं कर सकी।
- भारत को चौथे क्वार्टर में पेनल्टी क्वार्टर मिला, लेकिन टीम इंडिया उसका फायदा नहीं उठा सकी। आखिरी 8 मिनट बाकी हैं। इस दौरान भारत को कम से कम एक गोल जरूर करना होगा।
- तीन क्वार्टर के बाद अर्जेंटीना की टीम 2-1 से आगे है। अब आखिरी यानि चौथे क्वार्टर का मैच बाकी है। इन 15 मिनटों में टीम इंडिया को मैच में वापसी करनी होगी।
- तीसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना की ने लीड ले ली है। कप्तान मारिया नोएल ने फिर से पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया। मारिया ने 36वें मिनट में गोल किया।
- दूसरे क्वार्टर के समाप्त होने पर दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। भारतीय टीम ने इस क्वार्टर में बेहतरीन डिफेंस का प्रदर्शन किया। अब तीसरे क्वार्टर में टीम इंडिया बढ़त बनाना चाहेगी।
- भारत की बढ़त को दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने समाप्त कर दिया। उसके लिए कप्तान मारिया नोएल ने 18वें मिनट में गोल कर दिया।
- पहला क्वार्टर समाप्त हो चुका है। भारतीय टीम ने इस दौरान शानदार डिफेंस का प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया पहले क्वार्टर के समाप्त होने पर 1-0 से आगे है।
- गुरजीत कौर ने भारत को मैच में आगे कर दिया। उन्होंने दूसरे मिनट में ही मैच का पहला गोल कर दिया।
Woohoo scored first goal already??????? #TeamIndia #OlympicGames #Olympics #Hockey pic.twitter.com/RhCHbYskho
— Nobita (@KaffirHuAaTodle) August 4, 2021
भारतीय महिला हॉकी टीम का ओलंपिक में इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मास्को ओलंपिक 1980 में रहा था जब वह छह टीमों में चौथे स्थान पर रही थी। महिला हॉकी ने तब ओलंपिक में डेब्यू किया था और मैच राउंड रोबिन आधार पर खेले गए थे जिसमें शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में पहुंची थी। शुक्रवार (6 अगस्त) को भारतीय महिलाएं उस उपलब्धि से आगे निकलकर पहली बार ओलंपिक फाइनल में ब्रॉन्ज जीतने उतरेंगी। इससे पहले भारतीय पुरुष टीम भी सेमीफाइनल से आगे बढ़ने में नाकाम रही। पुरुष टीम अंतिम चार के मुकाबले में बेल्जियम से 2-5 से हार गई।
Women Hockey Live, India vs Argentina, Indian Hockey at Olympics, Indian Women Hockey Team, Tokyo Olympics LIVE, Indian Hockey LIVE- Follow live updates and result
भारतीय महिला टीम
रानी रामपाल (कप्तान)
सविता पुनिया (गोलकीपर)
दीप ग्रेस एक्का (डिफेंडर)
निक्की प्रधान (डिफेंडर)
गुरजीत कौर (डिफेंडर)
उदिता (डिफेंडर)
निशा (मिडफील्डर)
नेहा गोयल (मिडफील्डर)
सुशीला चानू (मिडफील्डर)
मोनिका मलिक (मिडफील्डर)
नवजोत कौर (मिडफील्डर)
सलीमा टेटे (मिडफील्डर)
नवनीत कौर (मिडफील्डर)
लालरेमसियामी (फॉरवर्ड)
वंदना कटारिया (फॉरवर्ड)
शर्मिला देवी (फॉरवर्ड)
ये भी पढ़ें – India at Tokyo Olympics: पीएम नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक के लिए गए पूरे भारतीय दल को 15 अगस्त के दिन लाल किले पर आमंत्रित किया
Women Hockey Live, India vs Argentina, Indian Hockey at Olympics, Indian Women Hockey Team, Tokyo Olympics LIVE, Indian Hockey LIVE- Follow live updates and result