FIH एथलीट समिति में चुने जाने पर श्रीजेश ने आभार जताया, कहा- ये खिलाड़ियों के विचारों को साझा करने का अवसर
FIH एथलीट समिति में चुने जाने पर श्रीजेश ने आभार जताया, कहा- ये खिलाड़ियों के विचारों को साझा करने का अवसर- भारतीय…

FIH एथलीट समिति में चुने जाने पर श्रीजेश ने आभार जताया, कहा- ये खिलाड़ियों के विचारों को साझा करने का अवसर- भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) एथलीट समिति में फिर से चुने जाने को सम्मान करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि इससे उन्हें विश्व संस्था के सामने खेल को लेकर अपने साथी खिलाड़ियों के विचारों को रखने का एक और अवसर मिला है.
इस 33 वर्षीय खिलाड़ी को गुरुवार को कार्यकारी बोर्ड की वर्चुअल बैठक के दौरान एफआईएच एथलीट समिति का फिर से सदस्य चुना गया. इससे पहले वह 2017 में पैनल के सदस्य थे.
FIH’s Executive Board held their last meeting before the FIH Congress.
Find out more details about the meeting here ?https://t.co/ZztNQlPpt5#HockeyInvites pic.twitter.com/mIBNDtGSQ5
— International Hockey Federation (@FIH_Hockey) May 20, 2021
श्रीजेश ने कहा, “पिछले चार वर्षों में एक खिलाड़ी और व्यक्ति के रूप में मैं अधिक परिपक्व हुआ हूं. एफआईएच एथलीट समिति ने मुझे अपने साथी हॉकी खिलाड़ियों के विचारों को समझने, देखने और व्यक्त करने का एक अनूठा मौका दिया है.”
उन्होंने कहा, “एशिया में एशियाई खेल, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी, सुल्तान अजलन शाह टूर्नामेंट जैसी प्रतियोगिताएं नियमित तौर पर होती रहती हैं जिनमें मैं इस क्षेत्र के खिलाड़ियों के संपर्क में आता हूं और इससे मुझे उनकी चिंताओं को समझने और फिर उनके बारे में एथलीट समिति में चर्चा करने का मौका मिलता है.”
Hockey India congratulates P. R. Sreejesh who has been re-elected as a member of the FIH Athletes’ Committee for a second term.
Congratulations @16Sreejesh! ?#IndiaKaGame pic.twitter.com/AYyWXJwlWg
— Hockey India (@TheHockeyIndia) May 21, 2021
हॉकी इंडिया ने भी श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति में फिर से चुने जाने पर बधाई दी.
ये भी पढ़ें – Tokyo Olympics: गोलकीपर सविता पूनिया ने कहा, ‘हम बड़ी उपलब्धियों के लिए तैयार हैं’