IND vs NZ: दूसरे टी20 मुकाबले को देखने के बाद हटाया गया लखनऊ का पिच क्यूरेटर, आईपीएल 2023 के लिए बनाई जाएगी नई पिच- Check Out

IND vs NZ: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND vs NZ T20) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ…

IND vs NZ: दूसरे टी20 मुकाबले को देखने के बाद हटाया गया लखनऊ का पिच क्यूरेटर, आईपीएल 2023 के लिए बनाई जाएगी नई पिच- Check Out
IND vs NZ: दूसरे टी20 मुकाबले को देखने के बाद हटाया गया लखनऊ का पिच क्यूरेटर, आईपीएल 2023 के लिए बनाई जाएगी नई पिच- Check Out

IND vs NZ: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND vs NZ T20) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में खेला गया था। इस मैच की पहले पारी में केवल 99 रन और इतने कम स्कोर का पीछा करने में भी भारत के पसीने छूट गए थे। इस मुकाबले को देखने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने ठोस कदम उठाया हैं और लखनऊ के पिच क्यूरेटर (Lucknow Pitch Curetor) को उसके पद से हटा दिया है। वहीं आईपीएल (Indian Premiere League) की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) टीम का इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium Pitch) घरेलु मैदान भी होने वाला हैं। इसी वजह से आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले एक नई पिच बनाई जाएगी। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

आपको बता दें कि दूसरे टी20 मुकाबले को खेलने के बाद भारतीय टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या ने लखनऊ की पिच की आलोचना की थी और इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी पिच की स्थिति को लेकर आलोचनी की थी। इसी बीत इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर को हटा दिया गया है और आईपीएल 2023 के लिए एक नई पिच बनवाई जाएगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 के बाद इकाना स्टेडियम की पिच पर कई सवाल उठने लगे हैं। हालांकि आगामी आईपीएल 2023 से पहले-पहले नई पिच तैयार की जाएगी।

वहीं स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि “अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो लखनऊ की पिच काफी घटिया थी और ऐसी पिच टी20 के लिए होती है। आप टी20 में स्पिनरों से इस तरह की उम्मीद नहीं कर सकते है। हालांकि जब भी आप 100 रन जैसे छोटे स्कोर का पीछा करते है तो आपकी खेलने की और स्ट्राइक रोटेट करने की क्षमता साफ नजर आती है लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने जिस तरह से स्पिन के सामने खेला है उससे मैं काफी हैरान हूं। वो इससे बेहतर खेल सकते थे और उन्हें इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए था”।

वहीं टीम इंडिया को इतने कम स्कोर की पीछे करने में काफी मुश्किल हुई थी। इस मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि “ईमानदारी से कहूं तो इस विकेट पर इस तरह की स्थिति को देखने के बाद मैं काफी हैरान था। मैंने अब तक जितने भी मैच खेले है मुझे पिच से फर्क नहीं पड़ा है। मैं इसके लिए हमेशा पूरी तरह तैयार रहता हूं। लेकिन ये पिच टी20 क्रिकेट के लिए नहीं बनी है। पिच क्यूरेटर या जिस मैदान पर हम खेलने जा रहे है उन्हें देखना चाहिए कि वो पहले से पिच को तैयार करें”।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking SportsNews, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Share This: