IND vs AUS LIVE: सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका, चोटिल जोश हेजलवुड दूसरे टेस्ट से भी हो सकते हैं बाहर, स्कॉट बोलैंड को मिल सकता है डेब्यू का मौका
IND vs AUS LIVE: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) को झटका लगा है। दरअसल चोटिल जोश हेजलवुड…

IND vs AUS LIVE: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Team) को झटका लगा है। दरअसल चोटिल जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं। जिस कारण 9 फरवरी को नागपुर टेस्ट (Nagpur) ऑस्ट्रेलियाई टीम इस गेंदबाज के बिना ही खेलेगी। साथ ही कहा जा रहा है कि हेजलवुड की गैरमौजूदगी में स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) विदेश में अपना पहला टेस्ट खेल सकते हैं। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
वहीं अब कहा जा रहा है कि हेजलवुड भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाएंगे। हेजलवुड ने कहा कि, बाएं एक्लीस में चोट के कारण वो चार मैचों के टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले मेहमान टीम को एक के बाद एक झटके मिल रहे हैं। पहले मिचेल स्टार्क जो उंगली में दिक्कत के कारण भारत के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे। वहीं ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन जो उंगली में चोट के कारण दूसरे टेस्ट में भी गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे और अब जोश हेजलवुड के पहले टेस्ट से बाहर होने के बाद दूसरे में भी उनके खेलने पर सस्पेंस है।

IND vs AUS LIVE: दरअसल, पहले टेस्ट के बाद तीन दिन के ब्रेक के बाद दिल्ली में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट के लिए पूरी तैयार होने के लिए हेजलवुड ने समय मांगा है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, हेजलवुड ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, पहले टेस्ट के लिए पूरी तरह से कुछ कह नहीं सकता। इसमें अभी भी कुछ दिन बाकी हैं। साथ ही दूसरा टेस्ट तीन दिन बाद है जिस कारण उम्मीद की जा सकती है कि, मंगलवार अच्छा रहेगा।
बता दें कि, रविवार को नागपुर के लिए उड़ान से पहले मेहमान टीम का कैंप ट्रेनिंग में आखिरी दिन होगा। बोलैंड और कमिंस ने मैच अभ्यास के दिन नई गेंद ली।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।