Deepak Chahar: शादी के 2 महीने बाद दीपक चाहर और जया को मिला स्पेशल गिफ्ट, बहन ने रिलीज़ किया वेडिंग सांग: Watch
Deepak Chahar Wedding Song: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की हाल ही में शादी हुई है,…

Deepak Chahar Wedding Song: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की हाल ही में शादी हुई है, उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज (Deepak Wife Jaya Bhardwaj) संग 1 जून को शादी की थी। अब दीपक और उनकी पत्नी का एक वेडिंग सांग रिलीज़ हुआ है, इसमें सिंगर जशान सिंह ने अपनी आवाज दी है।
दीपक चाहर और जया भारद्वाज की शादी का गाना मालती चाहर ने बनाया है. मालती दीपक की बहन है। जया भारद्वाज ने गाने को शेयर करते हुए लिखा – हमारी बहन मालती चाहर की तरफ से हमारे लिए स्पेशल गिफ्ट (Wedding Song)।
Deepak Chahar Wedding Song :
Legends League Cricket: भारत में लेजेंड्स लीग खेलने आएंगे Chris Gayle, आधिकारिक हुआ ऐलान

Deepak Chahar Fitness Updates : दीपक चाहर फिटनेस अपडेट
दीपक चाहर आईपीएल 2022 से पहले ही चोटिल हो गए थे, इसके बाद उन्हें आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा था। दीपक तब से क्रिकेट में वापसी नहीं कर सके हैं। इस बीच उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड जया भरद्वाज संग साथ फेरे लिए। शादी के बाद दीपक चाहर ने अपना क्रिकेट अभ्यास भी शुरू कर दिया है, उन्होंने कई वीडियो और फोटो शेयर किए जिसमें वह मैदान और नेट पर अभ्यास करते दिखे।

दीपक चाहर को लेकर खबर है कि उन्हें एशिया कप के लिए स्क्वॉड में जगह दी जा सकती है, वह अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। अगर दीपक वापसी करते हैं तो ये उनके साथ टीम के लिए भी अच्छा होगा, क्योंकि चोटिल होने से उन्होंने ऑलराउंडर प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। चाहर के आने से टीम में निचले क्रम में बल्लेबाजी मजबूत होगी और गेंदबाजी में भी मजबूती मिलेगी।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।