Football
EURO 2020: आज से शुरू होगा यूरोप फुटबॉल का महाकुंभ, पहले दिन 6 टीमों के बीच भिड़ंत, देखिए भारत में कब और कहां देखें मैच

EURO 2020: आज से शुरू होगा यूरोप फुटबॉल का महाकुंभ, पहले दिन 6 टीमों के बीच भिड़ंत, देखिए भारत में कब और कहां देखें मैच

EURO 2020: स्कॉटलैंड, पोलैंड, स्पेन के साथ आज इन टीमों की भिड़ंत, देखिए भारत में कहां, कितने बजे से देखें Live
EURO 2020: आज से शुरू होगा यूरोप फुटबॉल का महाकुंभ, पहले दिन 6 टीमों के बीच भिड़ंत, देखिए भारत में कब और कहां देखें मैच: यूरोप फुटबॉल के महाकुंभ कहे जाने वाले यूरो 2020 का आयोजन शुक्रवार से शुरू हो रहा है, भारत में भी यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट बहुत लोकप्रिय है. भारतीय फैंस भी […]

EURO 2020: आज से शुरू होगा यूरोप फुटबॉल का महाकुंभ, पहले दिन 6 टीमों के बीच भिड़ंत, देखिए भारत में कब और कहां देखें मैच: यूरोप फुटबॉल के महाकुंभ कहे जाने वाले यूरो 2020 का आयोजन शुक्रवार से शुरू हो रहा है, भारत में भी यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट बहुत लोकप्रिय है. भारतीय फैंस भी यूरो कप 2020 में अपनी पसंदीदा टीमों के लिए चीयर करने के बेताब है. भारत में भी यूरो 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग होगी, चलिए आपको बताते हैं कि यूरो कप 2020 के पहले दिन किस टीम का मुकाबला किस टीम के साथ है. साथ ही वह मुकाबले भारत में किस समय आएंगे.

11 जून से शुरू हो रहे यूरो कप का पहला मुकाबला टर्की बनाम इटली के बीच खेला जाएगा, लेकिन भारतीय समयनुसार ये पहला मैच 11-12 जून की रात को खेला जाएगा. इस मुकाबलों के बाद इसी दिन 2 और मुकाबले खेले जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं कि यूरो कप के पहले दिन किन 6 टीमों के मुकाबले होने वाले हैं, और ये मुकाबले कितने बजे शुरू होंगे.

जून 12, शनिवार

ग्रुप A: टर्की बनाम इटली

स्थान : रोम (12:30 AM बजे से, भारतीय समयनुसार)

ग्रुप A: वेल्स बनाम स्विट्ज़रलैंड

स्थान : बाकू (6:30 PM बजे से, भारतीय समयनुसार)

ग्रुप B: डेनमार्क बनाम फ़िनलैंड

स्थान : कोपेनहेगेन (9:30 Pm बजे से, भारतीय समयनुसार)

यह भी पढ़ें- जब छोटी उम्र में MS Dhoni से मिले थे रियान पराग, राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया पुराना फोटो

भारत में EURO 2020 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग

11 जून से शुरू हो रहे UEFA यूरो कप की भारत में प्रसारण की बात की जाए तो, इसका प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण सोनी टेन 2 (Sony Ten 2), सोनी टेन 3 (इन हिंदी) और सोनी सिक्स पर किया जाएगा. वहीं चैनल की लाइफ स्ट्रीमिंग ऐप सोनी लिव पर भी टूर्नामेंट के लाइव मैचों का आनंद उठा सकते हैं.

यूरो कप में खेलने वाली 24 टीमों को 6 ग्रुप में बांटा गया है, प्रत्येक ग्रुप में 4 टीमों को शामिल किया गया है.

Group A : इटली, तुर्की, स्विट्ज़रलैंड, वेल्स

Group B : बेल्जियम, रूस, फिनलैंड, डेनमार्क

Group C : निडरलैंड, नार्थ मैसेडोनिया, ऑस्ट्रिया, यूक्रेन

Group D : स्कॉटलैंड, इंग्लैंड, क्रोएशिआ, चेक रिपब्लिक

Group E : स्पेन, स्लोवाकिया, स्वीडन, पोलैंड

Group F : फ्रांस, जर्मनी, पुर्तगाल, हंगरी

Editors pick