Dinesh Karthik: 2006 में दिनेश कार्तिक ने टी20 डेब्यू (Debut) किया था, 16 साल बाद आज उनके बल्ले से पहला अर्धशतक आया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच राजकोट में खेले गए चौथे टी20 (India vs South Africa 4th T20) मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसकी टीम को दरकार थी।
Dinesh Karthik T20 Debut : 16 साल पहले किया था टी20 डेब्यू
2004 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले दिनेश कार्तिक ने 2 साल बाद टी20 में डेब्यू किया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही 2006 में 1 दिसंबर को टी20 डेब्यू किया था। इसके बाद कई उतार चढ़ाव उनके जीवन में आए। माना जाता है कि टीम में एमएस धोनी बतौर विकेट कीपर काफी शानदार रहे और हमेशा प्लेइंग 11 में रहे, जिस वजह से दिनेश कार्तिक को कम मौके मिले क्योंकि वह भी विकेट कीपर बल्लेबाज है।
उन्होंने अपने 16 साल के टी20 करियर में 36 टी20 मुकाबले खेले, जिसमे उन्होंने 491 रन बनाए। इसके अलावा कार्तिक ने 26 टेस्ट और 94 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले।
5⃣0⃣ for @DineshKarthik 🏏 #INDvSA pic.twitter.com/D0ojn5DYR0
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) June 17, 2022
India vs South Africa 4th T20 : दिनेश कार्तिक ने 16 साल का सूखा किया खत्म
दिनेश कार्तिक ने 2006 में टी20 डेब्यू किया। आज 2022 में वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे हैं और टीम में सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। शुरूआती मैचों में वह उम्मीद के मुताबिक़ प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन चौथे टी20 में मुश्किल समय में आकर अच्छी बल्लेबाजी की और टीम को एक अच्छे लक्ष्य तक पहुंचाया। उन्होंने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक भी जड़ा, जी हां 16 साल बाद कार्तिक के बल्ले से ये पहला अर्धशतक आया है।
DK, DK, DK #INDvSA pic.twitter.com/OK5JVekKkU
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) June 17, 2022
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।