Cricket
India Tour of England: टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया है ब्रेक पर, कप्तान कोहली और अनुष्का ने की आउटींग

India Tour of England: टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया है ब्रेक पर, कप्तान कोहली और अनुष्का ने की आउटींग

टेस्ट सीरीज से पहेल टीम इंडिया है ब्रेक पर, कप्तान कोहली और अनुष्का ने की आउटींग
India Tour of England: इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियन फाइनल के बाद से घरेलू टीम के खिलाफ अपने आगामी सीरीज के पहले तक ब्रेक पर चल रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए बारीश के बाधित WTV Final में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस महा मुकाबले में […]

India Tour of England: इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियन फाइनल के बाद से घरेलू टीम के खिलाफ अपने आगामी सीरीज के पहले तक ब्रेक पर चल रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए बारीश के बाधित WTV Final में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

इस महा मुकाबले में भले ही वो खिताबी जीत हासिल न कर सके हो लेकिन टीम इंडिया इंग्लैंड का अपना ये दौरा बेकार नहीं देना चाहते और इसलिए ही Men in Blue आगामी 5 मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज से पहले खुद को तरोताजा कर अपना शत प्रतिशत देना चाह रही है.

लगभग चार महीनों के लिए इंग्लैंड दौरे पर गए भारतीय खिलाड़ियों के साथ उनकी फैमिली भी वहां बायो बबल में मौजूद है. WTC Final के लिए बनाया गया बायो बबल अब खत्म हो चुका और इसलिए खिलाड़ियों को बाहर घूमने की इजाजत भी है.

इसी मौके का फायदे का उठाते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा (Virat Kohli and Anushka Sharma) के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए बाहर निकले. अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम वॉल पर दोनों की कॉफी पिते हुए एक तस्वीर शेयर की है और कैप्शन दिया, “When you sneak in a quick breakfast and feel mighty victorious ?‍?‍??”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)


अभी कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma and Ritika Sachdev) ने अपनी पत्नी रितिका और बेटी के साथ तथा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपनी पत्नी आशिता सूद (Mayank Agrawal and Ashita Sood) के साथ अम्यूजमेंट पार्क में मौज मस्ती फोटो शेयर की थी. सीरीज से पहले सभी प्लेयर्स वापसी एक दूसरे बायो बबल में चले जाएंगे.

India Tour of England Schedule ( इंग्लैंड के भारत दौरे का कार्यक्रम)

पहला टेस्ट: इंग्लैंड बनाम भारत: नॉटिंघम में 4-8 अगस्त

दूसरा टेस्ट: इंग्लैंड बनाम भारत: लॉर्ड्स, लंदन में 12-16 अगस्त

तीसरा टेस्ट: इंग्लैंड बनाम भारत: लीड्स में 25-29 अगस्त

चौथा टेस्ट: इंग्लैंड बनाम भारत: लंदन में (ओवल) 2-6 सितंबर

5वां टेस्ट: इंग्लैंड बनाम भारत: मैनचेस्टर में 10-14 सितंबर

India Tour of England – इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टीम

भारत की टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर , जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मो. शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)

स्टैंडबाय खिलाड़ी: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, अर्जन नगवासवाला, केएस भारत (विकेटकीपर)

ये भी पढ़ें – India Tour of England: टेस्ट सीरीज से पहले Rohit Sharma पत्नी रितिका और बेटी को करा रहे हैं इंग्लैंड की सैर, अन्य क्रिकेटर्स ने भी नहीं छोड़ा मौका, देखें Photos

Editors pick