Cricket
T20 World Cup – IND vs ENG Head-to-head: भारत और इंग्लैंड के बीच टीम इंडिया के पास है बढ़त, विराट कोहली एंड कंपनी जारी रखना चाहेगी अपना प्रभाव

T20 World Cup – IND vs ENG Head-to-head: भारत और इंग्लैंड के बीच टीम इंडिया के पास है बढ़त, विराट कोहली एंड कंपनी जारी रखना चाहेगी अपना प्रभाव

T20 World Cup – IND vs ENG Head-to-head: England के खिलाफ Team India के पास है बढ़त, Virat Kohli एंड कंपनी जारी रखना चाहेगी अपना प्रभाव
T20 World Cup – IND vs ENG Head-to-head: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत और इंग्लैंड शुक्रवार (18 अक्टूबर) को दुबई में अपना पहला वॉर्म अप मैच खेलेंगे। आईसीसी रैंकिंग में टॉप 8 में होने की वजह से दोनों टीमों ने सुपर 12 राउंड के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। इंग्लिश टीम 23 […]

T20 World Cup – IND vs ENG Head-to-head: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत और इंग्लैंड शुक्रवार (18 अक्टूबर) को दुबई में अपना पहला वॉर्म अप मैच खेलेंगे। आईसीसी रैंकिंग में टॉप 8 में होने की वजह से दोनों टीमों ने सुपर 12 राउंड के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। इंग्लिश टीम 23 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी, जबकि भारतीय टीम को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलना है। इससे पहले दोनों टीमों को मेगा टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियां पक्की करने के लिए दो वार्म अप मैच खेलना हैं।

अलग-अलग ग्रुप में होने की वजह से भारत और इंग्लैंड सुपर 12 राउंड में एक दूसरे का सामना नहीं करेंगे, लेकिन नॉकआउट स्टेज में पहुंचने पर दोनों का आमना सामना हो सकता है। भारत सुपर 12 के ग्रुप-2 में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ मौजूद है, जबकि इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडिज ग्रुप-1 में हैं। इसके अलावा  प्रीलिमनरी राउंड को क्वालीफाई करने वाली दो-दो टीमें सुपर 12 ग्रुप के साथ जुडेंगे।

IND vs ENG Last Meeting: दोनों टीमें आखिरी बार फरवरी 2021 में टी20 मैच में आमने सामने आई थी। विराट कोहली एंड कंपनी ने भारत में खेली गई Paytm टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से हराया था। कोविड-19 की वजह से इस सीरीज के सारे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए।

IND vs ENG head-to-head in T20Is: अगर हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के पास टी20 फॉर्मेट में बढ़त है। भारत ने 19 मैचों में 10 बार जीत हासिल की है, हालांकि 9 जीत के साथ इंग्लैंड ज्यादा पिछे नहीं है।

कुल – 19

भारत – 10

इंग्लैंड – 09

IND vs ENG head-to-head in T20 WC: दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में तीन बार आमने सामने आ चुकी है, जिसमें टीम इंडिया के पास बढ़त है। भारतीय टीम ने तीन में से दो मुकाबले जीते हैं।

2007 टी20 विश्व कप – भारत 18 रन से जीता (प्लेयर ऑफ द मैच युवराज सिंह)

2009 टी20 विश्व कप – इंग्लैंड 3 रन से जीता (प्लेयर ऑफ द मैच रयान साइडबॉटम)

2012 टी20 विश्व कप – भारत 90 रन से जीता (प्लेयर ऑफ द मैच हरभजन सिंह)

ये भी पढ़ें – T20 World Cup Warmup: IND vs ENG – कब और कैसे देखें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला टीम इंडिया का पहला अभ्यास मैच, जानिए Live Streaming की पूरी जानकारी?

Editors pick